प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने के लिए एनसीसी कैडेट रवाना
गढ़वा के नामधारी महाविद्यालय के 41 एनसीसी कैडेट शनिवार को वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के लिए रवाना हुए। यह शिविर 24 मई से 2 जून तक जिला स्कूल डाल्टनगंज में आयोजित किया जा रहा है। एनसीसी पदाधिकारी डॉ. सतीश...
Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाSun, 25 May 2025 01:45 AM

गढ़वा। नामधारी महाविद्यालय के 41 एनसीसी कैडेट शनिवार को वार्षिक प्रशिक्षण में भाग लेने के लिए रवाना हुए। शिविर का आयोजन 24 मई से 2 जून तक 44 झारखंड बटालियन एनसीसी डाल्टनगंज के तत्वावधान में जिला स्कूल डाल्टनगंज में किया जा रहा है। मौके पर एनसीसी पदाधिकारी डॉ सतीश कुमार पांडेय ने संबोधित करते हुए कहा कि एनसीसी एक संगठन ही नहीं बल्कि राष्ट्र निर्माण की सशक्त प्रयोगशाला है। उन्होंने कहा कि कैडेटों ने सदैव कॉलेज का नाम रौशन किया है। यह प्रशिक्षण शिविर उनके सर्वांगीण विकास में सहायक होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।