बच्चों ने तम्बाकू निषेध के लिए नुक्कड़ नाटक के जरीय लोगों को किया जागरूक
रामगढ़ में मारवाड़ी युवा मंच चेतना शाखा ने तंबाकू निषेध पर जागरुकता फैलाने के लिए नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया। बच्चों ने नाटक और पोस्टर के माध्यम से तंबाकू के हानिकारक प्रभावों के बारे में बताया। इस...

रामगढ़, निज प्रतिनिधि। तंबाकू की लत ऐसी पलभर में जिंदगी को बना दे नर्क जैसे इस स्लोगन के माध्यम से मारवाड़ी युवा मंच चेतना शाखा रामगढ़ ने सोमवार को थाना चौक में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया। इस दौरान बच्चों की नुक्कड़ नाटक के माध्यम से तम्बाकू निषेध पर जागरुकता अभियान चलाया। बच्चों ने नाटक और पोस्टर के माध्यम से बताया तंबाकू कैंसर को दावत् देती है। यह अभियान लोगों को तंबाकू के सेवन के हानिकारक प्रभावों के बारे में लोगों को जागरुक करने और इसे छोड़ने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से चलाया गया। इस नाटक की संयोजिका नेहा पूरन अग्रवाल, शिखा अग्रवाल और स्नेहा जैन ने बच्चों के माध्यम से बहुत ही प्रभावी तरीके से तंबाकू के सेवन से होने वाले दुष्परिणाम के प्रति जागरुक किया।
बच्चों में भी इस नाटक के प्रति काफी उत्साह दिखा। शाखा अध्यक्ष नीति बेरलिया ने कहा नाटक के जरिए युवाओं को तंबाकू से दूर रहने के लिए प्रेरित करना एक शानदार तरीका है। नाटक में शगुन, रेयांश, नीतिक, गीतिका, वत्सल, अवीशा, आरव, अनौखी, वान्या, नव, अमाया, भवित, अनवी आदि बच्चों ने अपनी कला का शानदार प्रदर्शन किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।