Coal Fire Near Railway Station Causes Pollution and Health Crisis in Local Area गोला रेलवे साइडिंग में अवैध रूप से भंडारित कोयले में लगी आग, Ramgarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsCoal Fire Near Railway Station Causes Pollution and Health Crisis in Local Area

गोला रेलवे साइडिंग में अवैध रूप से भंडारित कोयले में लगी आग

--विधायक ममता देवी ने मुख्यमंत्री से मिलकर की जांच करने की मांग, क्षेत्र में फैला प्रदूषणगोला रोड रेलवे स्टेशन साइडिंग के पास वर्षों से भंडारित कोयले

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Sat, 17 May 2025 10:26 PM
share Share
Follow Us on
गोला रेलवे साइडिंग में अवैध रूप से भंडारित कोयले में लगी आग

गोला, निज प्रतिनिधि। गोला रोड रेलवे स्टेशन साइडिंग के पास वर्षों से भंडारित कोयले में अचानक आग लग जाने से पूरे क्षेत्र में धुआं और प्रदूषण फैल रहा है। कोयला में आग लगने से आसपास के लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है। यहां पर सैकड़ों मीट्रिक टन से अधिक अवैध कोयले का स्टॉक है। जिस पर भीषण आग लग गई है। दूसरी ओर आग बुझाने के लिए यहां कोई व्यवस्था नहीं है। जिसके कारण आग फैलते जा रही है। इधर भीषण गर्मी के कारण कोई भी उसके आसपास नहीं जा पा रहा है। जिससे यह अंदाजा लगाना भी मुश्किल है कि आग कितने क्षेत्र में फैला हुआ है।

इस आगलगी की घटना में आस पास का पूरा क्षेत्र प्रदूषण युक्त हो गया है। स्थानीय लोग धुंए के कारण प्रदूषण की दोहरी मार झेल रहे हैं। विधायक व अनुमंडल पदाधिकारी ने किया स्थल निरीक्षण स्थानीय ग्रामीणों ने विधायक के पास समस्याएं रखी, तो विधायक ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तत्काल अनुमंडल पदाधिकारी रामगढ़ के साथ स्थल पर पहुंच कर स्थिति का जाएजा लिया। विधायक ने बताया कि जिस स्थान पर कोयला भंडारित है, वह जगह अवैध है। यहां से निकलने जहरीला धुआं से स्थानीय निवासियों पर गंभीर स्वास्थ्य संकट उत्पन्न हो गया है। इसके समीप एक सरकारी विद्यालय है, जहां पर अध्ययनरत बच्चों के स्वास्थ्य पर भी जहरीली प्रदुषण का प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। विद्यालय प्रशासन और अभिभावकों ने इसे लेकर चिंतित हैं। विधायक ममता देवी ने बताया कि बीते दिनों इस विषय पर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से मुलाकात कर समस्या से अवगत कराई हुं। मुख्यमंत्री ने मामले को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र कार्रवाई का भरोसा दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।