इनरव्हील क्लब ने सर्वांइकल कैंसर के प्रति किया जागरूक
रामगढ़ में इनरव्हील क्लब ने श्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल में कक्षा 8-12 की छात्राओं के लिए सर्वाइकल कैंसर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। डॉ प्रज्ञा ने वैक्सीनेशन के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने बताया...

रामगढ़, निज प्रतिनिधि इनरव्हील क्लब का रामगढ़ ने गुरुवार को श्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल में कक्षा 8-12 की छात्राओं के बीच सर्वाइकल कैंसर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान डॉ प्रज्ञा ने सर्वाइकल कैंसर से बचने के लिए वैक्सीनेशन पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि सर्वाइकल कैंसर से बचने के लिए वैक्सीनेशन लेना बहुत जरूरी है। सर्वाइकल कैंसर, जिसे गर्भाशय ग्रीवा कैंसर भी कहा जाता है। गर्भाशय के निचले हिस्से में होने वाला कैंसर है। यह ज्यादातर ह्यूमन पैपिलोमावायरस (एचपीवी) के संक्रमण के कारण होता है, जो यौन संपर्क से फैलता है। सर्वाइकल कैंसर का पता समय पर लगाने और इलाज कराने से इसे ठीक किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि इसके रोकथाम के लिए एचपीवी टीकाकरण, एचपीवी के विरुद्ध टीकाकरण करवाकर सर्वाइकल कैंसर से बचाव, नियमित जांच, गर्भाशय ग्रीवा की नियमित जांच करवाना, जैसे कि पैप टेस्ट या एचपीवी टेस्ट, कैंसर का पता लगाने में मदद करता है। मौके पर पिंकी पोद्दार, नवालजीत कौर, नीरू साहनी, श्वेता जैन, जसप्रीत कौर, हरमीत कौर, रंजू अरोरा, नीति अरोरा सहित विद्यालय की शिक्षिका उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।