पांडू के ठेकही गांव में ग्रामीणों ने बैरिकेटिंड कर बालू उठाव रोका
विश्रामपु के ठेकही टोले के ग्रामीणों ने बांकी नदी से हो रहे अवैध बालू उठाव को रोकने के लिए बैरिकेडिंग की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि अवैध कारोबारियों ने अपनी गतिविधियों को नहीं रोका, तो वे उग्र...

विश्रामपु, प्रतिनिधि। जिले के पांडू प्रखंड के सिलदिली पंचायत के ठेकही टोले के ग्रामीणों ने मंगलवार को गांव के निकट बांकी नदी से हो रहे बालू का अवैध उठाव रोकने के लिए बांस से बैरिकेडिंग कर घाट जाने का रास्ता अवरुद्ध कर दिया है। ग्रामीणों ने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि इतने के बाद भी बालू के अवैध कारोबारी अपनी हरकत से बाज नहीं आते हैं तो न सिर्फ उग्र आंदोलन कर उठाव रोकने का प्रयास किया जाएगा बल्कि उनके विरुद्ध थाने में नामजद प्राथमिकी कराई जाएगी। ग्रामीणों ने डीसी को भी आवेदन देकर बालू का हो रहे अवैध उठाव रोकने की गुहार लगाई है। वहां के सामाजिक कार्यकर्ता लव कुमार विश्वकर्मा, विनय चन्द्रवंशी, अनिल बारी, राजेंद्र बारी, मुना चन्द्रवंशी ने बताया कि प्रतिदिन उनके गांव से होकर बांकी नदी से बालू का अवैध उठाव कर आसपास के गांवों सहित बगल के प्रखंडों में भेजा जाता है। ट्रैक्टरों की रातभर आवाजाही से ग्रामीणों की नींद हराम हो गयी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।