मुखिया की पिटाई व छिनतई का मामला दर्ज
हुसैनाबाद के पथरा पंचायत के मुखिया नरेश पासवान पर फातमाचक मोड़ के पास पिस्तौल और धारदार हथियार से लैस हमलावरों ने हमला किया। मुखिया को गंभीर चोटें आईं और उनकी सोने की चैन, अंगूठी, मोबाइल फोन और 6000...

हुसैनाबाद, प्रतिनिधि। पलामू के हुसैनाबाद थाना अंतर्गत पथरा पंचायत के मुखिया नरेश पासवान को जपला से अपने घर जाने के क्रम में फातमाचक मोड़ के समीप पिस्तौल और तेज धार हथियार से लैस लोगों ने लाठी डंडे से जमकर पिटाई कर दी। मुखिया नरेश पासवान को ग्रामीणों के सहयोग से अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद पहुंचाया गया। घटना के बाद मुखिया नरेश पासवान ने हुसैनाबाद थाना को लिखित आवेदन गुरुवार की शाम को दिया है। उन्होंने आवेदन में कहा है कि दिनांक 13 मई 2025 की शाम 6:15 बजे वह बराही धाम से अपने घर पथरा वापसी के क्रम में फातमा चक मोड़ के पास अचानक तीन लोग समेत अन्य अज्ञात थे।
वह सभी अपने हाथ में पिस्टल लिए हुए थे। उन्होंने मारपीट करना शुरू कर दिया। मुखिया ने आवेदन में कहा है कि मारपीट के क्रम उनका गले से सोने की चैन एवं अंगूठी भी छीन लिया गया। साथ ही मोबाइल फोन को छीन कर पटक दिया, साथ में छह हजार रुपये भी छीन लिया। मुखिया नरेश ने कहा है कि उन लोगों ने धरदार हथियार से हमला भी किया। उन्होंने कहा है कि इसके पूर्व चाचा ब्रहमदेव पासवान के द्वारा बार-बार गांव-वाले के सामने गोली मारने की धमकी दी जाती थी। जिसके कई गवाह है। उन्होंने कहा है कि मारपीट की घटना के भी गवाहों की सूची थाना को उन्होंने दिया है। आवेदन प्राप्त होने के बाद हुसैनाबाद थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी ने बताया कि आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी हैं। उन्होंने इस मामले में भूमि विवाद बताया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।