CBSE ICSE 10th and 12th Results Announced Jharkhand Academic Council Results Awaited पलामू में इंटरमीडियट में नामांकन के लिए पर्याप्त सीट, चुनिंदा संस्थानों के लिए होगी प्रतिस्पर्द्धा, Palamu Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsCBSE ICSE 10th and 12th Results Announced Jharkhand Academic Council Results Awaited

पलामू में इंटरमीडियट में नामांकन के लिए पर्याप्त सीट, चुनिंदा संस्थानों के लिए होगी प्रतिस्पर्द्धा

मेदिनीनगर में सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड का 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। अब झारखंड एकेडमिक काउंसिल के रिजल्ट का इंतजार है। पलामू जिले में नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है, जिसमें सरकारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूSun, 18 May 2025 01:06 AM
share Share
Follow Us on
पलामू में इंटरमीडियट में नामांकन के लिए पर्याप्त सीट, चुनिंदा संस्थानों के लिए होगी प्रतिस्पर्द्धा

मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड का 10वीं व 12वीं का रिजल्ट घोषित हो चुका है और अब झारखंड एकेडमिक काउंसिल के रिजल्ट की प्रतिक्षा की जा रही है। इसके साथ ही नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। पलामू जिले में सरकारी स्तर पर 50 प्लस-2 हाई स्कूलों के अलावा 12 कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, आठ झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय और 26 निजी संस्थानों के साथ-साथ दो डिग्री कॉलेज यथा योध सिंह नामधारी महिला कॉलेज और जेएस कॉलेज में इंटरमीडिएट की पढ़ाई कराई जाती है। परंतु विद्यार्थियों का लक्ष्य चुनिंदा संस्थानों में नामांकन प्राप्त करना होता है। इसके कारण विद्यार्थी और अभिभावक भागम-भाग शुरू कर दिए हैं।

पलामू जिले में सरकारी प्लस-2 हाई स्कूलों में साइंस, कला और विज्ञान संकायों में अधिकतम एक-एक हजार सीट निर्धारित है। कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में 75-75 सीट निर्धारित है। जिले में संचालित आठ झारखंड बालिका आवासीय विद्यालयों में प्लस-2 में 75-75 सीट निर्धारित है। 26 प्राईवेट संस्थानों में एक से अधिक यूनिट संचालित किये जाते हैं। इसमें सीटों की संख्या 128-128 है। किसी-किसी प्राइवेट इंटरमीडिएट में एक से अधिक यूनिट संचालित किये जा रहे हैं। अंगीभूत कॉलेजों में संचालित इंटरमीडिएट में 384-384 सीटें निर्धारित है। एनपीयू के अंगीभूत कॉलेज जेएस कॉलेज में विज्ञान, कला, वाणिज्य की पढ़ाई होती है। योध सिंह नामधारी महिला कॉलेज में विज्ञान और साइंस की पढ़ाई होती है। इस वर्ष जैक बोर्ड के 10वीं की परीक्षा में पलामू जिले में 34655 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए हैं। पलामू जिला शिक्षा पदाधिकारी के अनुसार जिले के 31 प्लस-2 हाई स्कूलों में पद सृजित है, जबकि शेष प्लस-2 हाई स्कूलों में पद सृजन अब तक नहीं हो सका है। हाई स्कूलों को उत्क्रमित कर गत तीन-चार ह सालों में प्लस-2 हाई स्कूल बनाया गया है, वैसे स्कूलों में पद सृजन नहीं हो सका है। पदसृजन की प्रक्रिया सरकार स्तर पर विचाराधीन है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।