अज्ञात वाहन की चपेट में आकर अधेड़ की मौत
हुसैनाबाद में रविवार को एक अज्ञात वाहन की चपेट में आकर 50 वर्षीय मो रज़ा खान की मौत हो गई। स्थानीय ग्रामीणों ने सड़क जाम कर मुआवजे और चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के...

हुसैनाबाद। पलामू जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के जपला-छतरपुर रोड में ऊपरी गांव के समीप रविवार की देर शाम में अज्ञात वाहन की चपेट में आकर एक अधेड़ की मौत हो गई है। घटना के बाद चालक वाहन लेकर भाग निकला। मृतक की पहचान हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के बहोरन बिगहा गांव निवासी 50 वर्षीय मो रज़ा खान के रूप में हुई है। स्थानीय ग्रामीणों ने तत्काल उसे अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे देखने के बाद मृत घोषित कर दिया। घटना को लेकर रात में ही ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर मुआवजा और वाहन चालक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग करने लगे।
हुसैनाबाद के पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी ने सोमवार को पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।