Meeting on Ration Distribution June to August Guidelines Issued तीन माह के राशन का जून माह में होगा वितरण, Pakur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsPakur NewsMeeting on Ration Distribution June to August Guidelines Issued

तीन माह के राशन का जून माह में होगा वितरण

महेशपुर में प्रखंड कार्यालय के सभागार में बैठक हुई, जिसमें प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी फकरे आजम ने सभी डीलरों को जून, जुलाई और अगस्त माह का राशन वितरण का निर्देश दिया। जून और जुलाई का राशन 1 से 15 जून के...

Newswrap हिन्दुस्तान, पाकुड़Tue, 20 May 2025 04:37 AM
share Share
Follow Us on
तीन माह के राशन का जून माह में होगा वितरण

महेशपुर। प्रखंड कार्यालय के सभागार भवन में सोमवार को प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी फकरे आजम की अध्यक्षता में सभी डीलरों के साथ बैठक की गई। बैठक में मुख्य रूप से तीन माह क्रमश: जुन, जुलाई एवं अगस्त माह का राशन जून माह में ही बाटने का निर्देश दिया। बताया कि जून और जुलाई माह का राशन एक तारीख से 15 तारीख के बीच वितरण करना है। जबकि अगस्त माह का राशन वितरण 16 जून से 30 जून तक करना है। बैठक में ई-केवाईसी 30 जून से पहले शत: प्रतिशत करने का निर्देश दिया। बैठक में चीनी का भी वितरण ससमय करने का निर्देश दिया।

साथ ही सभी डीलरों को आवंटन एवं वितरण पंजी बनकर संधारण करने का भी निर्देश दिया। बैठक में असादुल अंसारी, मिलन शेख, गौतम पाल, शैलेश चौरसिया के अलावे सभी डीलर मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।