Shahzad arrested for spying on Pak had visited Pakistan thrice security agencies found many solid evidences पाक जासूसी में अरेस्ट शहजाद 3 बार गया था पाकिस्तान, सुरक्षा एजेंसियों को मिले कई ठोस सबूत, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Shahzad arrested for spying on Pak had visited Pakistan thrice security agencies found many solid evidences

पाक जासूसी में अरेस्ट शहजाद 3 बार गया था पाकिस्तान, सुरक्षा एजेंसियों को मिले कई ठोस सबूत

पाक जासूसी में अरेस्ट शहजाद ने 10 विदेशी यात्राएं कीं। 3 बार पाकिस्तान गया था। पाकिस्तानी एजेंट की गिरफ्तारी के बाद रामपुर में खुफिया तंत्र अलर्ट है और शहजाद की कुंडली खंगाली जा रही है।

Deep Pandey रामपुर। विपिन कुमार शर्माTue, 20 May 2025 06:42 AM
share Share
Follow Us on
पाक जासूसी में अरेस्ट शहजाद 3 बार गया था पाकिस्तान, सुरक्षा एजेंसियों को मिले कई ठोस सबूत

परिवार के लोग भले ही आरोपों को नकारते रहें लेकिन, यूपी एटीएस ने पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में टांडा के शहजाद को यूं ही गिरफ्तार नहीं किया है। बल्कि, सुरक्षा एजेंसियों की काफी समय से उसकी गतिविधियों पर नजर थी, ठोस प्रमाण जुटाए गए, इसके बाद उसे रविवार को दबोचा गया। खुफिया सूत्रों की मानें तो एक साधारण परिवार का व्यक्ति एक-दो विदेश यात्राओं का खर्च वहन नहीं कर सकता, फिर शहजाद ने तो 13 विदेश यात्राएं की हैं। जिसमें 10 बार वह सऊदी अरब गया है और तीन बार पाकिस्तान...। पाकिस्तानी एजेंट की गिरफ्तारी के बाद रामपुर में खुफिया तंत्र अलर्ट है और शहजाद की कुंडली खंगाली जा रही है।

टांडा के आजादनगर निवासी शहजाद पुत्र अब्दुल बहाव के खिलाफ एटीएस ने लखनऊ में मुकदमा दर्ज कराकर जेल भेजा है। आरोप है कि शहजाद पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए काम करता था। वह विगत कई वर्षों से पाकिस्तान आता-जाता रहा और चोरी-छिपे भारत व पाकिस्तान के बीच कास्मेटिक, कपड़े, मसाले व अन्य सामान अवैध रूप से सीमा पार लेकर आता-जाता रहा है। यही से वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के संपर्क में आया। शहजाद की गिरफ्तारी के बाद स्थानीय स्तर पर खुफिया तंत्र और सुरक्षा एजेंसियां उसकी कुंडली खंगालने में लगी हैं। एक अधिकारी ने बताया कि पासपोर्ट की डिटेल के आधार पर यह साफ होता है कि शहजाद ने 13 बार विदेश यात्राएं की हैं। जिसमें 10 बार वह सऊदी अरब गया है और तीन बार पाकिस्तान। किसी भी साधारण परिवार का व्यक्ति इतनी विदेश यात्राओं का खर्च नहीं उठा सकता।

पैसे बांटे, सिमकार्ड दिए और साझा कीं गोपनीय सूचनाएं

लंबे समय से शहजाद के बारे में जानकारी जुटा रहीं सुरक्षा एजेंसियों को कई अहम तथ्य सामने आए। एटीएस के मुताबिक यह तथ्य भी प्रकाश में आया है कि शहजाद पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के कहने पर कई बार भारत में मौजूद उसके एजेंट्स को पैसे उपलब्ध कराता था। वह रामपुर व उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों से भी लोगों को तस्करी की आड़ में आईएसआई के लिए काम करने के उद्देश्य से पाकिस्तान भिजवाता था। इन लोगों के वीजा आदि का इंतजाम भी पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के एजेंट्स द्वारा करवाया जाता था। आरोप यह भी है कि शहजाद ने भारत के खिलाफ जासूसी करने के लिए पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के एजेंट्स को सिमकार्ड भी उपलब्ध कराए। उसने भारत की सुरक्षा से जुड़ी गोपनीय सूचनाएं पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के एजेंट्स के साथ साझा कीं।

शहजाद के संपर्कों की हो रही जांच

सुरक्षा एजेंसियां और खुफिया तंत्र अब शहजाद के संपर्कों की जांच में जुट गया है। पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाला शहजाद किस-किसके संपर्क में था। किन लोगों को वह तस्करी की आड़ में आईएसआई के एजेंट्स से मिलवाता था। कितने लोगों को पैसे और सिमकार्ड दिए गए हैं, उनकी तलाश हो रही है। स्थानीय स्तर पर कोतवाली निरीक्षक ओंकार सिंह सहित अन्य पुलिस कर्मियों द्वारा उसके घर में मौजूद महिलाओं और अन्य लोगों से रात में पूछताछ की गई।

ये भी पढ़ें:कैसे यूपी के रामपुर से पाक के लिए जासूसी में जुटा था शहजाद, ISI से क्या कनेक्शन

चार दिन पहले भी उठाया था शहजाद

परिजनों की मानें तो एटीएस ने बुधवार को शहजाद को उसके घर से उठाया था। उसे टीम अपने साथ ले गई थी और उससे पूछताछ की थी। इसके बाद उसे छोड़ दिया गया था। तीन दिन बाद रविवार को उसे गिरफ्तार कर लखनऊ ले जाया गया।

तस्करी में शामिल टांडा के कई लोग रडार पर

मसाले, कपड़ा, कास्टेटिक और गोल्ड की तस्करी में शामिल टांडा के कई लोग खुफिया तंत्र के रडार पर आ गए हैं। मुरादाबाद से गिरफ्तार दिखाए गए जासूसी के आरोपी शहजाद को लेकर एटीएस की टीम टांडा भी पहुंची थीं और वहां परिजनों से पूछताछ भी की थी। इस दौरान उसकी पत्नी ने सीधे तौर पर कहा था कि यहां के कई और लोग भी कपड़े, मसाले आदि के कारोबार में लगे हुए हैं।

पत्नीं बोली-बेगुनाह है मेरा शौहर, फंसाया गया

पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए नगर के मोहल्ला आजाद नगर निवासी शहजाद की पत्नी ने अपने शौहर को बेगुनाह बताया है। उसका कहना है कि शहजाद को फंसाया जा रहा है। वह तो केवल कपड़ों का कारोबार करते हैं।

सोमवार की सुबह आरोपी की पत्नी रजिया ने मीडिया से कहा कि उसे इंसाफ चाहिए। वह पति के साथ सालभर पहले खुद भी पाकिस्तान जा चुकी है। वहां रिश्तेदारी है, एक सप्ताह रहने के बाद वह घर लौटी थी। उसके पति दो बार पाकिस्तान जा चुके है। वह पाकिस्तान से कपड़े सहित अन्य सामान लेकर आते थे। कहा कि उसके पति कोई गलत काम नहीं करते। शहजाद के पत्नी ने बताया कि उसके दो बच्चे है। जिसमें बड़ा बेटा पांच वर्ष जो स्कूल जाता है। गिरफ्तार शहजाद पांच भाई बहनों में सबसे बड़ा भाई है। दूसरे भाई नगर के मोहल्ला नज़्जुपूरा में रहकर वर्तन बेचने सहित अन्य कारोबार करते है।

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |