चोर-चोर का हल्ला कर युवक को पीट-पीट कर मार डाला, बिहार में भयानक कांड
ग्रामीणों ने बताया कि भागने के दौरान युवक नहर में गिर गया और पत्थर से टकराकर उसकी मौत हो गई। एसडीपीओ, सरैया, कुमार चंदन ने कहा कि ग्रामीणों द्वारा चोरी की नीयत से घर में घुसने की सूचना दी गई थी। पूछताछ के लिए तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। युवक की पहचान के लिए आसपास के थानों को सूचना दी गई है।

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में करजा थाना क्षेत्र के पकड़ी पकोही वार्ड-13 में रविवार की देर रात चोर-चोर का हल्ला कर ग्रामीणों ने युवक को पीट-पीटकर मार डाला। शव को प्लास्टिक में लपेटकर फेंक दिया। युवक चोरी की नीयत से घर में घुसा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की। युवक की पहचान नहीं हो सकी है। उसकी उम्र करीब 35 साल है। युवक के शरीर पर कई जगह चोट के निशान हैं।
रविवार की देर रात पकड़ी पकोही वार्ड-13 स्थित एक घर में चहारदीवारी फांद कर युवक घुस गया। आवाज सुनकर घर के लोग जग गए। आंगन में खड़े युवक को देखकर लोग डर गए व चोर-चोर का हल्ला करने लगे। इस बीच ग्रामीणों ने युवक को घेर लिया। उससे पूछताछ की गई, लेकिन उसने कुछ नहीं बताया। इसके बाद आक्रोशित लोगों ने उसकी दम तोड़ने तक पिटाई करते रहे। लोगों ने बताया कि चार से पांच की संख्या में चोर घर के बाहर खड़े थे। हल्ला होते ही सभी भाग गए।
ग्रामीणों ने बताया कि भागने के दौरान युवक नहर में गिर गया और पत्थर से टकराकर उसकी मौत हो गई। एसडीपीओ, सरैया, कुमार चंदन ने कहा कि ग्रामीणों द्वारा चोरी की नीयत से घर में घुसने की सूचना दी गई थी। पूछताछ के लिए तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। युवक की पहचान के लिए आसपास के थानों को सूचना दी गई है।