man beaten to death by mob in muzaffarpur bihar चोर-चोर का हल्ला कर युवक को पीट-पीट कर मार डाला, बिहार में भयानक कांड, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़man beaten to death by mob in muzaffarpur bihar

चोर-चोर का हल्ला कर युवक को पीट-पीट कर मार डाला, बिहार में भयानक कांड

ग्रामीणों ने बताया कि भागने के दौरान युवक नहर में गिर गया और पत्थर से टकराकर उसकी मौत हो गई। एसडीपीओ, सरैया, कुमार चंदन ने कहा कि ग्रामीणों द्वारा चोरी की नीयत से घर में घुसने की सूचना दी गई थी। पूछताछ के लिए तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। युवक की पहचान के लिए आसपास के थानों को सूचना दी गई है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, एक संवाददाता, मड़वन, मुजफ्फरपुरTue, 20 May 2025 06:22 AM
share Share
Follow Us on
चोर-चोर का हल्ला कर युवक को पीट-पीट कर मार डाला, बिहार में भयानक कांड

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में करजा थाना क्षेत्र के पकड़ी पकोही वार्ड-13 में रविवार की देर रात चोर-चोर का हल्ला कर ग्रामीणों ने युवक को पीट-पीटकर मार डाला। शव को प्लास्टिक में लपेटकर फेंक दिया। युवक चोरी की नीयत से घर में घुसा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की। युवक की पहचान नहीं हो सकी है। उसकी उम्र करीब 35 साल है। युवक के शरीर पर कई जगह चोट के निशान हैं।

रविवार की देर रात पकड़ी पकोही वार्ड-13 स्थित एक घर में चहारदीवारी फांद कर युवक घुस गया। आवाज सुनकर घर के लोग जग गए। आंगन में खड़े युवक को देखकर लोग डर गए व चोर-चोर का हल्ला करने लगे। इस बीच ग्रामीणों ने युवक को घेर लिया। उससे पूछताछ की गई, लेकिन उसने कुछ नहीं बताया। इसके बाद आक्रोशित लोगों ने उसकी दम तोड़ने तक पिटाई करते रहे। लोगों ने बताया कि चार से पांच की संख्या में चोर घर के बाहर खड़े थे। हल्ला होते ही सभी भाग गए।

ये भी पढ़ें:रेप पीड़िता की निशानदेही पर पटना के होटलों में रेड, सास पर है गलत कराने का आरोप
ये भी पढ़ें:पटना में इमारत-ए-शरिया के सामने बुजुर्ग की गोलियों से भूना, अपराधी फरार

ग्रामीणों ने बताया कि भागने के दौरान युवक नहर में गिर गया और पत्थर से टकराकर उसकी मौत हो गई। एसडीपीओ, सरैया, कुमार चंदन ने कहा कि ग्रामीणों द्वारा चोरी की नीयत से घर में घुसने की सूचना दी गई थी। पूछताछ के लिए तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। युवक की पहचान के लिए आसपास के थानों को सूचना दी गई है।

ये भी पढ़ें:पटना में गर्मी, 4 जिलों में बारिश की चेतावनी; बिहार में यहां वज्रपात का अलर्ट
ये भी पढ़ें:आनंद विहार और दिल्ली से बिहार के लिए कई स्पेशल ट्रेनें, क्या होगी टाइमिंग; जानें