हरभजन ने चौके-छक्के जड़े, जीत सुरेश रैना की टीम की हुई
लोहरदगा में चल रहे तृतीय अखिल भारतीय शिवप्रसाद साहू टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में हरभजन सिंह और सुरेश रैना की टीमों के बीच प्रदर्शनी मैच हुआ। सुरेश रैना की टीम ने 74 रन बनाकर जीत हासिल की, जबकि हरभजन...

लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा बलदेव साहू क्रिकेट स्टेडियम में चल रहे तृतीय अखिल भारतीय शिवप्रसाद साहू टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट (लोहरदगा प्रीमियर लीग) के खिताबी मुकाबले के पहले देश के दिग्गज क्रिकेटर रहे और सौ टेस्ट क्रिकेट मैच खेलने वाले हरभजन सिंह और सुरेश रैना की टीम लोहरदगा के रणजी खिलाड़ी, अंडर-19 खिलाड़ी और जिला टीम के साथ लोहरदगा के डीडीसी दिलीप प्रताप सिंह शेखावत जैसे खिलाड़ियों के टीम में बंटकर एक दूसरे के खिलाफ प्रदर्शनी मैच खेला। पांच-पांच ओवर के इस मैच में हरभजन सिंह ने चौका और छक्का लगाया पर जीत सुरेश रैना की टीम की हुई। सुरेश रैना की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 74 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाबी पारी खेलते हुए हरभजन सिंह की टीम 68 रनों पर सिमट गई। लोहरदगा के खिलाड़ियों और विशेष कर डीडीसी ने कहा कि स्टार खिलाड़ियों के साथ मैच खेलकर काफी आनंद मिला। ऐसा अनुभव हुआ कि हम अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे हैं। हम सभी का सपना साकार हुआ। इतना बेहतरीन ग्राउंड स्टेडियम खचाखच भरा हुआ। हर गतिविधियों पर ताली और खड़े होकर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाना। यह ऐसा माहौल बड़े स्थानों पर मिलता है। इतने सहज और सरल भाव से हरभजन सिंह और सुरेश रैना ने लोहरदगा में मैच खेलकर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। यह काबिले तारीफ तो है ही बडे खिलाड़ियों के आत्मीय भाव को भी प्रकट करता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।