चैंपियंस ट्राफी से समय निकालकर हरभजन और सुरेश रैना आज लोहरदगा में खेलेंगे मैच
लोहरदगा बीएस कालेज परिसर स्थित बलदेव साहू क्रिकेट स्टेडियम पर 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर हरभजन सिंह और सुरेश रैना प्रदर्शनी मैच खेलने आ रहे हैं। इस मौके पर वे महिला क्रिकेटरों को सम्मानित...

लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा बीएस कालेज परिसर स्थित बलदेव साहू क्रिकेट स्टेडियम आठ मार्च को नया इतिहास लिखेगा। जेएससीए के सौजन्य और लोहरदगा जिला क्रिकेट एसोसिएशन तत्वावधान में चल रहे चार दिवसीय तृतीय आल इंडिया शिव प्रसाद साहू मेमोरियल टी-20 लोहरदगा प्रीमियर लीग में प्रदर्शनी मैच खेलने के लिए दुबई से सीधे मुंबई होते हुए हरभजन सिंह और सुरेश रैना जैसे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर आ रहे हैं। दोनों अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर लोहरदगा में मैच खेलने के बाद महिला क्रिकेटरों को सम्मानित करने के उपरांत रांची से होते हुए दुबई के लिए उड़ान भरेंगे। वहां चल रहे चैंपियंस ट्राफी क्रिकेट टूर्नामेंट के किताबी मुकाबले में दोनों खिलाड़ी कमेंट्री कर रहे हैं। दुबई में नौ मार्च को भारत और न्यूजीलैंड के बीच खिताब मुकाबला होना है। लोहरदगा के क्रिकेट स्टेडियम को देखकर शत्रुघ्न सिन्हा इतने प्रभावित हुए कि वह फिर आठ मार्च को मैच देखने लोहरदगा आएंगे।
लोहरदगा जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष पूर्व सांसद धीरज प्रसाद साहू ने बताया कि दोनों क्रिकेटर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर लोहरदगा के 15 महिला क्रिकेटरों को जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सौजन्य से क्रिकेट किट प्रदान करेंगे। यही नहीं लोहरदगा के 15 समाजसेवी महिलाओं को भी सम्मानित किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।