Couple Escapes to Court Marriage in Ghaziabad Video Goes Viral फरार प्रेमीयुगल ने गाजियाबाद में की कोर्ट मैरिज, शेयर किया वीडियो, Amroha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsCouple Escapes to Court Marriage in Ghaziabad Video Goes Viral

फरार प्रेमीयुगल ने गाजियाबाद में की कोर्ट मैरिज, शेयर किया वीडियो

Amroha News - रजबपुर। क्षेत्र से फरार प्रेमीयुगल ने गाजियाबाद में कोर्ट मैरिज कर ली। इसके बाद युवती ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। जिसमें खुद को बालिग

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाFri, 16 May 2025 05:51 AM
share Share
Follow Us on
फरार प्रेमीयुगल ने गाजियाबाद में की कोर्ट मैरिज, शेयर किया वीडियो

क्षेत्र से फरार प्रेमीयुगल ने गाजियाबाद में कोर्ट मैरिज कर ली। इसके बाद युवती ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। जिसमें खुद को बालिग बताते हुए अपनी मर्जी से शादी करने की बात कर रही है। तलाश में जुटी थाना पुलिस ने प्रेमीयुगल से संपर्क कर थाने आकर बयान दर्ज कराने की बात कही है। जानकारी के मुताबिक क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली युवती का करीब एक साल से क्षेत्र निवासी एक युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। बीती आठ मई को प्रेमी युगल क्षेत्र से फरार हो गया था। युवती के पिता ने मामले में आरोपी युवक के खिलाफ बहला-फुसलाकर ले जाने के आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

मामले में कार्रवाई कर पुलिस तभी से प्रेमी युगल की तलाश में जुटी थी कि इसी बीच गुरुवार को सोशल मीडिया के माध्यम से दोनों का वीडियो सामने आया। जिसमें युवती प्रेमी के साथ अपनी मर्जी से गाजियाबाद में कोर्ट मैरिज करने की बात कह रही है। युवती ने परिजनों से कहा है कि वह शादी से खुश है और उसके पति व ससुराल वालों को परेशान न किया जाए। सीओ सिटी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि फरार होकर कोर्ट मैरिज करने वाले प्रेमीयुगल से संपर्क कर उन्हें थाने बुलाया गया है। अगर दस्तावेज के मुताबिक दोनों बालिग हैं तब युवती के बयान के आधार पर मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।