1481 परीक्षार्थियों ने दी नौवीं बोर्ड की परीक्षा
लोहरदगा कुड़ू के चार परीक्षा केंद्रों में 21 जनवरी को नौवीं प्रीबोर्ड परीक्षा के पहले दिन 1481 छात्र-छात्राओं ने ओएमआर सीट पर परीक्षा दिया। कुल 1512 में पहले दिन 31 विद्यार्थी अनुपस्थिति रहे। पहली...
लोहरदगा कुड़ू के चार परीक्षा केंद्रों में 21 जनवरी को नौवीं प्रीबोर्ड परीक्षा के पहले दिन 1481 छात्र-छात्राओं ने ओएमआर सीट पर परीक्षा दिया। कुल 1512 में पहले दिन 31 विद्यार्थी अनुपस्थिति रहे। पहली पाली में हिंदी और इंग्लिश और दूसरी पाली में गणित और विज्ञान की परीक्षा हुई। बेसिक स्कूल कुड़ू केंद्र में संत चार्ल्स स्कूल जांगी, कस्तूरबा स्कूल कुड़ू, उत्क्रमित हाई स्कूल सलगी और उत्क्रमित हाई स्कूल चिरी और कैरो प्रखंड के गाराडीह स्कूल के कुल 416 स्टूडेंट में चार अनुपस्थित रहे। प्रोजेक्ट बालिका प्लस टू हाई स्कूल कुड़ू केंद्र में गांधी मेमोरियल प्लस टू हाई स्कूल कुड़ू कुल 341 स्टूडेंट में सात अनुपस्थित रहे। हाई स्कूल माराडीह केंद्र में अनुग्रह नारायण हाई स्कूल कैरो के कुल 337 स्टूडेंट में छह अनुपस्थित रहे। बालिका मिडिल स्कूल टाकू केंद्र में प्रो बालिका कुड़ू, प्रोजेक्ट हनहट उत्क्रमित हाई स्कूल हेंजला और उत्क्रमित हाई स्कूल जिंगी के कुल 418 स्टूडेंट में 14 अनुपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।