Power Outage in Mahuadand Citizens Demand Immediate Action from Electric Department महुआडांड़ में 48 घंटे से बिजली गुल, गुस्से में लोगों का टूट रहा धैर्य, Latehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsLatehar NewsPower Outage in Mahuadand Citizens Demand Immediate Action from Electric Department

महुआडांड़ में 48 घंटे से बिजली गुल, गुस्से में लोगों का टूट रहा धैर्य

महुआडांड़ में पिछले 48 घंटों से बिजली गुल है, जिससे जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। लोग बिजली विभाग की खराब व्यवस्था के प्रति आक्रोशित हैं। दो दशकों से लोग बिजली सेवा की कमी झेल रहे हैं और प्रशासन से...

Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारSun, 18 May 2025 11:45 PM
share Share
Follow Us on
महुआडांड़ में 48 घंटे से बिजली गुल, गुस्से में लोगों का टूट रहा धैर्य

महुआडांड़, प्रतिनिधि। प्रखंड में बीते 48 घंटों से बिजली गुल है। भीषण गर्मी में बिजली विभाग की बदहाल व्यवस्था से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया हैं। वहीं लोगों में बिजली विभाग के प्रति भारी आक्रोश भी देखा जा रहा है। लोगों का कहना है कि महुआडांड़ प्रखंड क्षेत्र में बिजली सेवा को बहाल हुए लगभग दो दशक से भी अधिक वर्षों का समय बीत चुका है। लेकिन प्रखंडवासी आज भी बिजली आपूर्ति की बदहाली का दंश झेल रहे हैं। लोगों का कहना है कि इतने लंबे समय में क्षेत्र में कई सांसद और विधायक हुए। लेकिन लोगों की समस्या इन्हें नजर नहीं आई।

लोगों ने कई बार जनप्रतिनिधियों, विधायक सांसद और प्रशासनिक पदाधिकारियों से गुहार लगाई, लेकिन परिस्थितियां नहीं बदलीं। जिसके बाद पिछले गर्मी में बदहाल बिजली व्यवस्था से परेशान प्रखंड के युवाओं का धैर्य टूटा और पूरे प्रखंड क्षेत्र में सड़क जाम एवं संपूर्ण बंदी का ऐलान करते हुए पूरे 48 घंटों तक भीषण गर्मी होने के बावजूद सड़क पर बैठ गए थे। प्रखंड के युवकों के इस अगुवाई का पूरे प्रखंड क्षेत्र के लोगों ने समर्थन किया। तब के तत्कालीन उपायुक्त ने मामले को संज्ञान में लेते हुए बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने का कार्य किया था। लेकिन उनके प्रतिस्थापन के बाद फिर से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बिजली की बदहाल व्यवस्था से लोगों के दैनिक कार्यों समेत व्यापार में भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। जिससे धीरे-धीरे लोगों का धैर्य भी टूट रहा है। लोगों ने उपायुक्त लातेहार से जल्द से जल्द बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने का मांग किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।