Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़लातेहारElectricity Bill Waived for Eligible Consumers Under Mukhyamantri Khushhali Yojana

अहर्ता पूरी करने वाले सभी उपभोक्ताओं का बकाया बिजली बिल हुआ माफ

मुख्यमंत्री खुशहाली योजना के तहत सभी उपभोक्ताओं का बकाया बिजली बिल माफ कर दिया गया है। बिजली विभाग के जेई अंकित कुमार ने बताया कि इसके लिए किसी आवेदन की आवश्यकता नहीं है। उपभोक्ताओं को ठगने वाले लोगों...

Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारThu, 12 Sep 2024 12:45 PM
share Share

लातेहार। मुख्यमंत्री खुशहाली योजना के तहत अहर्ता पूरी करने वाले सभी उपभोक्ताओं का बकाया बिजली बिल को माफ कर दिया गया है। उक्त जानकारी बिजली विभाग के जेई अंकित कुमार ने दी। उन्होने बताया कि सभी उपभोक्ताओं का बकाया राशि बिल में घटा दिया गया है। बताया कि इस कार्य के लिए उपभोक्ताओं को कही भी आवेदन देने की आवश्यकता नहीं है। यदि किसी के द्वारा पुनः बिजली बिल माफ कराने का आश्वासन दिया जाता है या पैसे की मांग करते है तो वो आपको ठग रहे हैं। उन्होने कहा कि वैसे लोगो से सावधान रहें और इसकी सूचना विभाग को दे। इस माह का विद्युत विपत्र मिलने पर आप खुद से भी जांच कर सकते है कि बिजली बिल माफ हुआ है या नहीं। वैसे सभी उपभोक्ता जिन्हे बिजली बिल नहीं मिल रहा है। वो कार्यालय आकर अपने विद्युत संबंधित जानकारी ले लें। कही उनका विद्युत संबंध विच्छेदित तो नहीं है । यदि विच्छेदित है तो लाइन चालू करवा ले ,साथ ही मीटर भी लगवा ले। इसके अलावा आप अपने विद्युत विपत्र की जानकारी व्हाट्सएप में 94311 35503 मैसेज कर ले सकते है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें