लीगल वोलेनटियर्स ने बांटा ओआरएस
कोडरमा में जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने भीषण गर्मी से राहत के लिए ओआरएस का वितरण किया। प्रधान जिला न्यायाधीश बाल कृष्ण तिवारी के मार्गदर्शन में पारा लीगल वोलेनटियर्स ने गरीबों और दैनिक मजदूरों को...

कोडरमा,संवाददाता। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में जिले के विभिन्न क्षेत्रो में लोगों को भीषण गर्मी से राहत दिलाने के उद्देश्य से आमजनों के बीच ओआरएस का वितरण किया गया l बता दें कि इन दिनों भीषण गर्मी से समाज के गरीब निर्धन, असहाय लोगों और विभिन्न चौक- चौराहे पर जीवन बसर कर रहे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इस पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह प्राधिकार अध्यक्ष बाल कृष्ण तिवारी के मार्गदर्शन और प्राधिकार सचिव गौतम कुमार के निर्देश पर पारा लीगल वोलेनटियर्स ने कोडरमा के विभिन्न चौक- चौराहों और कई मुहल्लों में जाकर ओआरएस का वितरण किया।
इस दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव गौतम कुमार ने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति को हरसंभव सुविधा उपलब्ध कराने के प्रति और उनके सर्वांगीण विकास के लिए प्राधिकार कृत संकल्प है l उन्होंने दैनिक मजदूरों, सफाई कर्मियों को मन लगाकर काम करने की नसीहत देते हुए कहा कि अपनी मेहनत और कर्तव्य निष्ठा की बदौलत ही आप अपने व्यक्तित्व का सर्वागीण विकास कर अपने परिवार का सहारा बन सकते है। यदि आप को अपने जीवन में कभी भी किसी प्रकार की सहायता की जरुरत पड़े तो प्राधिकार मदद के लिए सदैव तत्पर है। मौके पर पीएलवी पांडेयय शेखर प्रसाद, नेहा सिन्हा, कंचन कपूर, रविन्द्र कुमार यादव, निक्की कुमार आदि मौजूद थे l
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।