Indira Gandhi National Open University Holds Induction Meet for January 2025 Session जेजे कॉलेज में इग्नू के इंडक्शन मीट का आयोजन, Kodarma Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsIndira Gandhi National Open University Holds Induction Meet for January 2025 Session

जेजे कॉलेज में इग्नू के इंडक्शन मीट का आयोजन

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय ने जगन्नाथ जैन कॉलेज में जनवरी 2025 सत्र के लिए इग्नू का इंडक्शन मीट आयोजित किया। इस मीट में इग्नू के समन्वयक और अन्य शिक्षकों ने छात्रों को विभिन्न...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाMon, 12 May 2025 01:56 AM
share Share
Follow Us on
जेजे कॉलेज में इग्नू के इंडक्शन मीट का आयोजन

कोडरमा संवाददाता। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय की अध्ययन केंद्र जगन्नाथ जैन कॉलेज में रविवार को इग्नू के इंडक्शन मीट का आयोजन किया। यह इंडक्शन मीट जनवरी 2025 सत्र के नामांकित छात्र- छात्राओं के लिए हुआ। बैठक में इग्नू के समन्वयक प्रो शाहिद अली, डॉ सीमा सिन्हा, डॉ सुनील दत्ता, डॉ पवन कुमार, प्रो गरिमा सिन्हा, प्रो तृप्ति बाला, डॉ मुकेश कुमार,क्रांति सिंह ने इग्नू की भूमिका, विभिन्न पाठ्यक्रम, असाइनमेंट, परीक्षा संबंधी समेत अन्य विषयों पर छात्र- छात्राओं को जानकारी समझा किया। साथ ही छात्र- छात्राओं को मार्गदर्शन किया। इसमें इग्नू में नामांकित छात्र- छात्राओं द्वारा जो भी कोर्स संबंधित सवाल थे, उन्हें उपस्थित काउंसलर्स ने संतोषजनक जवाब दिया।

अध्यक्षता इग्नू की समन्वयक डॉ निकहत परवीन और संचालन रीतेश माधव ने किया। बैठक में छात्र- छात्राओं के अलावा अध्ययन केंद्र के कर्मचारी विमलेश राम,तिलक यादव भी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।