ऑनलाइन क्राइम थ्रिलर देखने के बाद की थी पत्नी-बेटियों की हत्या, झारखंड HC ने क्या सुनाया फैसला
2 अप्रैल 2021 को दीपक पहले पत्नी के पास गया और नींद में ही हथौड़े से वार कर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद वह अपनी बेटियों केकमरे में गया और उन पर भी हथौड़े से वार कर उनका गला घोंट दिया।

झारखंड हाई कोर्ट ने एक मामले में फैसला सुनाते हुए उस शख्स की मौत की सजा बरकरार रखी है जिसने ऑनलाइन क्राइम थ्रिलर देखने के बाद अपनी पत्नी और बेटी समेत 4 लोगों की हत्या कर दी थी।चार लोगों की हत्या को भयानक और दुर्लभतम मानते हुए, जस्टिस रोंगोन मुखोपाध्याय और न्यायमूर्ति अरुण कुमार राय की खंडपीठ ने अपना फैसला सुनाया और 1 अप्रैल, 2023 को जमशेदपुर में फास्ट ट्रैक कोर्ट के विशेष न्यायाधीश द्वारा दीपक कुमार को दी गई फांसी की सजा कंफर्म की।
दीपक कुमार जमशेदपुर में रहता था और एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था। उसकी शादी वीणा देवी से हुई थी और उनकी दो बेटियां थीं। विशेष लोक अभियोजक विनीत कुमार वशिष्ठ ने बताया कि दीपक कुमार ने दो ओटीटी क्राइम थ्रिलर देखने के बाद पत्नी और बेटियों की हत्या कर दी। 12 अप्रैल 2021 को दीपक पहले पत्नी के पास गया और नींद में ही हथौड़े से वार कर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद वह अपनी बेटियों केकमरे में गया और उन पर भी हथौड़े से वार कर उनका गला घोंट दिया।
तीन हत्याओं के बाद, दीपर कुमार अब अपने बिजनेस पार्टनर रोशन से मिलने का इंतज़ार कर रहा था, जिसे उसने लंच करने के लिए बुलाया था। वशिष्ठ ने बताया कि कुमार बिजनेस में दुश्मनी होने के कारण रोशन को मारने की भी साजिश रची थी। लेकिन इस बीच, कुमार की छोटी बेटी का ट्यूटर उसकी क्लास लेने के लिए घर आया।
शवों को देखकर टीचर ने शोर मचाया और कुमार ने उसका भी गला घोंटकर हत्या कर दी। बाद में, जब रोशन अपने भाई और पत्नी के साथ लंच के लिए आया, तो कुमार ने हथौड़े से दो आदमियों पर हमला किया हालांकि उन्होंने किसी तरह उस पर काबू पा लिया। वहीं रोशन की पत्नी भी घर के बाहर भाग गई और मदद के लिए चिल्लाने लगी। इधर कुमार भी भाग गया। जांच के दौरान पता चला कि दीपक कुमार ने अपनी पत्नी के गहने ले लिए थे और उन्हें बेच दिया था। दीपक कुमार के खिलाफ उसके साले ने मामला दर्ज कराया था और पुलिस ने उसके बैंक लेनदेन का पता लगाते हुए धनबाद में उसे गिरफ्तार कर लिया।