HBNC Program Conducted in Tethriyatand Focus on Newborn Care and Awareness तेतरियाटांड़ में एचबीएनसी कार्यक्रम का किया गया आयोजन, Jamtara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamtara NewsHBNC Program Conducted in Tethriyatand Focus on Newborn Care and Awareness

तेतरियाटांड़ में एचबीएनसी कार्यक्रम का किया गया आयोजन

नारायणपुर। प्रतिनिधि या साथी सुमिता कुमारी एवं स्वास्थ्य सहिया ममता देवी ने तेतरियाटांड गांव में गृह भ्रमण कर नवजात शिशु की देखभाल किया। इस दौरान उन्ह

Newswrap हिन्दुस्तान, जामताड़ाSat, 17 May 2025 03:06 AM
share Share
Follow Us on
तेतरियाटांड़ में एचबीएनसी कार्यक्रम का किया गया आयोजन

तेतरियाटांड़ में एचबीएनसी कार्यक्रम का किया गया आयोजन नारायणपुर। प्रतिनिधि प्रखंड के तेतरियाटांड गांव में शुक्रवार को एचबीएनसी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के माध्यम से सहिया साथी सुमिता कुमारी एवं स्वास्थ्य सहिया ममता देवी ने तेतरियाटांड गांव में गृह भ्रमण कर नवजात शिशु की देखभाल किया। इस दौरान उन्होंने नवजात शिशु का वजन, तापमान, सेप्सीस आदि का जांच कर मां को अपने बच्चे को कम से कम 6 माह तक स्तनपान कराते रहने का सलाह दिया।इसके पश्चात 6 माह के बाद बच्चे को उपरी आहार देने का भी सलाह दिया। इसके अलावे उन्होंने गांव की महिलाओं को संस्थागत प्रसव कराने, परिवार नियोजन की विधि अपनाने तथा समय पर नियमित टीकाकरण कराने आदि का सलाह देकर उन्हें जागरूक किया।

इसके अलावे उन्होंने एचबीएनसी कार्यक्रम के तहत लोगों को स्वच्छता के बारे में जानकारी देने के बाद हेंड वास एवं साबुन से हाथ धोने के बारे में जानकारी दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।