31 मई तक जून, जुलाई एवं अगस्त महीने का एकमुश्त खाद्यान्न पीडीएस दुकान तक पहुंचाने का लक्ष्य
करमाटांड़,प्रतनिधि।खाद्यान्न वितरण सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा को लेकर शनिवार को प्रखंड सभागार में डीएसओ डॉ राजशेखर की अध्यक्षता में पीडीएस डीलरों की

31 मई तक जून, जुलाई एवं अगस्त महीने का एकमुश्त खाद्यान्न पीडीएस दुकान तक पहुंचाने का लक्ष्य करमाटांड़,प्रतनिधि। खाद्यान्न वितरण सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा को लेकर शनिवार को प्रखंड सभागार में डीएसओ डॉ राजशेखर की अध्यक्षता में पीडीएस डीलरों की बैठक हुई। मौके पर डीएसओ ने कहा कि डोर स्टेप डिलेवरी के तहत जून, जुलाई एवं अगस्त महीने का एकमुश्त खाद्यान्न 31 मई तक पीडीएस दुकानों तक पहुंचाने का लक्ष्य है। खाद्यान्न उठाव होते ही ऑनलाइन रिसीव करना है और खाद्यान्न के भंडारण की वैकल्पिक व्यवस्था डीलर को स्वयं करना होगा। वहीं जून और जुलाई का राशन 01 जून से 15 जून एक साथ वितरण करना है।
जबकि अगस्त माह का राशन 16 जून से 30 जून तक हर हाल में करना है। कहा कि खाद्यान्न वितरण में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी। इसके सथ ही छूटे हुए कार्डधारियों का ई केवाईसी 31 मई तक करने का लक्ष्य है। इधर पीडीएस दुकानदारों ने 18 महीने से हरा राशन कार्ड का कमीशन भुगतान नहीं होने की शिकायत की। इसके अलावे लाल एवं पीले कार्ड का कमीशन छह महीना से प्राप्त नहीं हुआ है। जबकि चना दाल का कमीशन 04 महीने से लंबित है। कहा कि कमीशन का भुगतान नहीं होने से पीडीएस डीलर आर्थिक तंगी से जुझ रहे है। वहीं पीडीएस डीलर लगातार कई वर्षों से नेटवर्क की समस्या से जूझ रहे हैं। आज भी टूजी नेटवर्क सिस्टम से डीलरों को राशन वितरण करना पड़ रहा है। नेटवर्क इतना स्लो चलता है कि खाद्यान्न वितरण करना बहुत ही मुश्किल है। इस मामले को लेकर स्थानीय राज्य मंत्री डॉ इरफान अंसारीको संज्ञान में दिया गया था। उनसे आश्वासन भी मिला था कि 31 जनवरी तक टूजी नेटवर्क डाटा को अपग्रेड कर फोर जी में कन्वर्ट कर दिया जाएगा। लेकिन आज तक किसी प्रकार का कोई सुधार नहीं हो पाया। मौके पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी जितेंद्र कुमार, मोहन भैया, अनिल गुप्ता, सुरेश मंडल,रविंद्र मंडल, संतोष दास, विनोद शाह, राजेंद्र भगत, ललित पोद्दार, सत्यनारायण शाह, असगर अंसारी, मनभरण पंडित, मुसा मंडल,गौतम सिंह,गौरीशंकर मिस्त्री आदि बैठक में उपस्थित थे। फोटो करमाटांड़ 04: शनिवार को प्रखंड सभागार में मौजूद पीडीएस डीलर।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।