Tata Motors Drivers Seek Justice in High Court Over Unmet Demands कान्वाई चालकों ने हाईकोर्ट जाने का फैसला किया, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsTata Motors Drivers Seek Justice in High Court Over Unmet Demands

कान्वाई चालकों ने हाईकोर्ट जाने का फैसला किया

टाटा मोटर्स के चालक अपनी मांगों को लेकर उच्च न्यायालय का रुख करने का निर्णय ले चुके हैं। मुख्य मांगों में न्यूनतम मजदूरी, बैंक पेमेंट, बोनस और इंश्योरेंस का अभाव शामिल है। पिछले वर्ष से जारी धरना के...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरFri, 16 May 2025 05:52 PM
share Share
Follow Us on
कान्वाई चालकों ने हाईकोर्ट जाने का फैसला किया

टाटा मोटर्स के कान्वाई चालक अपनी मांगों को लेकर उच्च न्यायालय का रुख करने का निर्णय ले चुके हैं। गुरुवार को कान्वाई संगठन के नेता ज्ञानसागर प्रसाद, हरिशंकर प्रसाद, विवेक कुमार सिन्हा, धर्मेन्द्र प्रसाद, मेश प्रसाद समेत अन्य प्रतिनिधि डीसी, एसडीओ और डीएलसी को एक पत्र सौंपा। चालकों की मुख्य मांगों में न्यूनतम मजदूरी न मिलना, बैंक के माध्यम से पेमेंट न होना, बोनस का अभाव, और चालकों का इंश्योरेंस न होना शामिल है। ये सभी समस्याएं पिछले वर्ष 1 मार्च से जारी धरना प्रदर्शन का कारण बनी हैं। प्रबंधन और जिला प्रशासन इस मामले में निष्क्रिय रहे हैं। प्रशासन से मांगें लागू कराने के निर्देश मिलने के बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।

कान्वाई संगठन ने 15 दिनों के भीतर मांगें पूरी न होने पर कोर्ट का दरवाजा खटखटाने की चेतावनी दी है। इससे पहले चालकों ने दो घंटे के लिए चेसिस बुकिंग भी बाधित की थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।