Triveni Inter College Honors Students with Awards and Recognition त्रिवेणी इंटर कॉलेज में टॉपर सम्मानित, Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsTriveni Inter College Honors Students with Awards and Recognition

त्रिवेणी इंटर कॉलेज में टॉपर सम्मानित

Badaun News - त्रिवेणी इंटर कॉलेज भटपुरा में छात्र सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में छात्रों ने मनमोहक प्रस्तुतियाँ दीं। बीईओ राजेंद्र प्रसाद ने कक्षा 10 और 12 के टॉप छात्रों को सम्मानित किया। नवोदय में...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंSat, 17 May 2025 03:52 AM
share Share
Follow Us on
त्रिवेणी इंटर कॉलेज में टॉपर सम्मानित

त्रिवेणी इंटर कॉलेज भटपुरा में आयोजित छात्र सम्मान समारोह में छात्र-छात्राओं ने अनेक मनमोहक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिसौली एवं इस्लामनगर के बीईओ राजेंद्र प्रसाद ने बोर्ड 2025 में विद्यालय की टॉप 10 सूची में शामिल कक्षा 10 के रिचा धनगर, अर्पिता सक्सेना, रितिक, राखी धनगर, शिवानी पाल, पायल सागर, मंजू, शिवम, 12 वीं में तृप्ति चौधरी, नमीरा, काजल, प्रिया, रिशु को सम्मानित किया। नवोदय में प्रवेश लेने वाली देव प्रिया प्रजापति को सम्मानित किया। बीईओ ने बच्चों से मन लगाकर पढ़ाई करने को कहा। प्रबंधक ज्ञान सिंह पाल ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं।

प्रधानाचार्य आरती गुप्ता, मुकता, रामकुमार मैथिल, ओमेंद्र पाल सिंह, अंकित उपाध्यक्ष, संजीव सक्सेना, अमित सक्सेना, कृष्णपाल शर्मा, कंचन धनगर, राधा शर्मा, पूनम, शशि, दक्ष, आकांक्षा शर्मा, वर्षा शर्मा, पुष्पा कोहली, वीरवती पाल, मनीष शर्मा मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।