Contract Workers Protest Layoffs at Executive Engineer Office Amid Management s Alleged Misconduct एक्सईएन कार्यालय पर संविदा कर्मियों का विरोध प्रदर्शन, Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsContract Workers Protest Layoffs at Executive Engineer Office Amid Management s Alleged Misconduct

एक्सईएन कार्यालय पर संविदा कर्मियों का विरोध प्रदर्शन

Badaun News - संविदाकर्मियों ने अधिशासी अभियंता कार्यालय पर छटनी के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। कर्मचारियों का आरोप है कि प्रबंधन ने बिना लिखित आदेश के उन्हें कार्य से हटा दिया। धरना प्रदर्शन एक मई से जारी है और 15...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंSat, 17 May 2025 03:51 AM
share Share
Follow Us on
एक्सईएन कार्यालय पर संविदा कर्मियों का विरोध प्रदर्शन

आउटसोर्स कर्मचारियों की छटनी के विरोध में संविदाकर्मियों ने अधिशासी अभियंता कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। कर्मचारियों का आरोप है कि प्रबंधन ने बिना किसी लिखित आदेश के छंटनी के नाम पर संविदाकर्मियों को कार्य से हटा दिया। इसके विरोध में एक मई से कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन चल रहा है। छह मई को एमडी कार्यालय लखनऊ पर संविदाकर्मियों ने सत्याग्रह किया। 15 मई को पॉवर कारपोरेशन के अध्यक्ष आशीष गोयल का घेराव किया गया। तब जाकर प्रबंधन ने मुख्यमंत्री के ओएसडी एनके सिंह चौहान से संगठन के पदाधिकारियों की बात कराई। जिस पर ओएसडी ने जल्द समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया।

इसके बाद संविदाकर्मियों ने शक्ति भवन से सत्याग्रह आंदोलन खत्म कर अधिशासी अभियंता कार्यालय पर शुरु कर दिया है। प्रदेश संगठन मंत्री हरीश चंद्र यादव ने बताया कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होगी,तब तक स्थानीय स्तर पर विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। इस दौरान प्रेमपाल प्रजापति, प्रदीप प्रजापति, राजेंद्र सिंह, दीपक मौर्य, अभिषेक मिश्र, मेहताब मियां, राजीव चौधरी आदि संविदाकर्मी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।