Dangerous Condition of Pipratand Bridge Local Residents Demand Urgent Repairs तिसरी: टूटा पुल खतरे को कर रहा हे आमंत्रित, Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsDangerous Condition of Pipratand Bridge Local Residents Demand Urgent Repairs

तिसरी: टूटा पुल खतरे को कर रहा हे आमंत्रित

तिसरी प्रखंड के पिपराटांड़ गांव जानेवाली सड़क पर वर्षों पहले बना पुल टूट गया है, जिससे स्थानीय लोगों की जान को खतरा है। अधिकारीयों को इसकी सूचना दी गई है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है। लोग जान जोखिम...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहSat, 17 May 2025 03:51 AM
share Share
Follow Us on
तिसरी: टूटा पुल खतरे को कर रहा हे आमंत्रित

तिसरी, प्रतिनिधि। तिसरी प्रखंड के पिपराटांड़ गांव जानेवाली सड़क में वर्षों पहले बना पुल नीचे से टूट गया है और खतरा को आमंत्रित कर रहा है। यहां कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। पुल टूट जाने के कारण स्थानीय लोग जान जोखिम में डालकर इस रास्ते से गुजरते हैं। बता दें कि आरईओ विभाग द्वारा वर्षों पहले तिसरी पीडब्ल्यूडी रोड से पिपराटांड़ गांव तक करोड़ों की लागत से सड़क और पुल का निर्माण कराया गया था। लेकिन सड़क पूरी तरह से टूट कर जर्जर हो गया है और पुल अंदर से टूटकर खोखला हो गया है। लेकिन इस पर न तो संबंधित विभाग की नजर है और न ही संबंधित विभाग के अधिकारी ने ही उक्त सड़क और पुल का निरीक्षण किया है।

आलम यह है कि पुल टूट जाने की वजह से लोग इस रोड व पुल से जान हथेली पर लेकर गुजरते हैं। बड़ी गाड़ी या फिर लोड ट्रैक्टर इस पुल से गुजरते हैं तो पुल पूरी तरह से हिलने लगता है। जिससे घटना घटने की संभावना बनी रहती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि उनलोगों ने क्षेत्र की सांसद, विधायक और आरईओ विभाग के अधिकारियों को इसकी जानकारी बहुत पहले ही दे चुके हैं। बावजूद न तो नए पुल का निर्माण कराया जा रहा है और न ही सड़क की मरम्मत ही कराई जा रही है। जिसके कारण इस पुल से गुजरना खतरे से कम नहीं है। पिपराटांड़ के प्रकाश यादव ने कहा कि पिपरटांड़ रोड में बना पुल काफी पहले टूट चुका है। जिसके कारण इस पुल से गुजरना खतरा से कम नहीं है। स्थानीय ग्रामीणों द्वारा क्षेत्र की सांसद और विभाग के अधिकारियों को इससे अवगत कराया है और पुनः पुल का निर्माण करवाने की मांग की है। लेकिन अभी तक किसी ने भी इस ओर ध्यान नहीं दिया है। यहां कभी भी बड़ी घटना घटने से इनकार नहीं किया जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।