रील बनाते समय गंगा एक्सप्रेसवे पर ग्रिल से टकराई बाइक, दो बारातियों की मौत
Amroha News - हसनपुर,(अमरोहा) संवाददाता। बाइक चलाने के दौरान रील बनाते समय निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार बाइक ग्रिल से टकरा गई। हादसे में संभल जिले के

बाइक चलाने के दौरान रील बनाते समय निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार बाइक ग्रिल से टकरा गई। हादसे में संभल जिले के निवासी दो बारातियों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीसरा गंभीर घायल हो गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजे हैं। संभल जिले के रजपुरा थाना क्षेत्र के गांव उधरनपुर निवासी गेंदालाल के पुत्र रूप किशोर की बारात शुक्रवार दोपहर कोतवाली क्षेत्र के गांव श्यामपुरी में आई थी। बारात में शामिल होने को रूप किशोर के गांव निवासी दोस्त सत्यपाल पुत्र ठाकुर, हरि सिंह पुत्र छत्रपाल एवं पप्पू पुत्र प्रेम सिंह बाइक से आ रहे थे।
बाइक चलाने के दौरान रील बनाते समय बाइक निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेसवे पर गांव रुखालू के पास अनियंत्रित होकर ग्रिल से टकरा गई। हादसे में 24 वर्षीय सतपाल पुत्र ठाकुर व 35 वर्षीय पप्पू पुत्र प्रेम सिंह की मौके पर मौत हो गई, जबकि हरि सिंह पुत्र छत्रपाल गंभीर घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही तमाम ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। पुलिस ने घायल छत्रपाल को सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया। प्रभारी निरीक्षक वरुण कुमार ने बताया कि हादसे में दो युवकों की मौत हुई है जबकि, तीसरा घायल हुआ है। तीनों दोस्त बाइक से बारात में शामिल होने आ रहे थे। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।