निशान सिंह ने टीम सहित किया गुरमत ज्ञान शिविर के प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन
जमशेदपुर में शहीद बाबा दीप सिंह सीतारामडेरा गुरुद्वारा साहिब द्वारा आयोजित गुरमत ज्ञान शिविर में साकची गुरुद्वारा के प्रधान सरदार निशान सिंह ने बच्चों को सम्मानित किया। उन्होंने बच्चों को सिखी विरासत...
जमशेदपुर। साकची गुरुद्वारा के कार्यकारी प्रधान सरदार निशान सिंह ने टीम सहित शहीद बाबा दीप सिंह सीतारामडेरा गुरुद्वारा साहिब शिरकत कर गुरमत शिविर के प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन कर बच्चों को सम्मानित भी किया। शहीद बाबा दीप सिंह सीतारामडेरा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा आयोजित गुरमत ज्ञान शिविर में बच्चों को संबोधित करते हुए निशान सिंह ने कहा कि बड़ी संख्या में धार्मिक ज्ञान अर्जित करने आए सिख बच्चों को अपने सिखी विरासत से जोड़ने की यह पहल सराहनीय है। परमजीत सिंह काले ने कहा कि गर्मी की छुट्टियों में बच्चों के लिए गुरमत ज्ञान का लंगर लगाना एक बड़ी उपलब्धि है। सरदार निशान सिंह, परमजीत सिंह काले, सन्नी सिंह, सुरजीत सिंह छीते, जसबीर सिंह गांधी, बलबीर सिंह, मनोहर सिंह मीते, जितेंद्र सिंह राजा और सतपाल सिंह राजू ने अपनी उपस्थिति से बच्चों को प्रेरित किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।