Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsKauami Sikh Morcha Urges Jharkhand Education Department to Halt Annual Textbook Changes in Private Schools

हर साल किताबें बदलने पर रोक लगाए विभाग : कुलविंदर सिंह

कौमी सिख मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलविंदर सिंह ने झारखंड शिक्षा विभाग से निजी विद्यालयों में हर साल किताबें बदलने पर रोक लगाने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि इससे अभिभावकों को परेशानी होती है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरWed, 5 Feb 2025 06:00 PM
share Share
Follow Us on
हर साल किताबें बदलने पर रोक लगाए विभाग : कुलविंदर सिंह

कौमी सिख मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व छात्र नेता कुलविंदर सिंह ने झारखंड के शिक्षा विभाग से आग्रह किया है कि निजी विद्यालयों में हर साल किताबें बदलने की व्यवस्था पर रोक लगाएं। वहीं, उन विद्यालयों के प्रबंधकों को पुरस्कृत किया जाए, जो कई साल तक पुस्तक नहीं बदलते हैं। कुलविंदर सिंह ने एक्स पर प्रधानमंत्री मोदी एवं झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को टैग करते हुए पोस्ट किया है। कुलविंदर ने कहा कि हर साल पुस्तक बदलकर नए प्रकाशक का चयन किया जाता है। विद्यालय में यदि पुस्तक मिल जाती है तो अभिभावक राहत की सांस लेते हैं अन्यथा बाजारों में पुस्तक उपलब्ध ही नहीं होती है। विद्यालय प्रबंधन को चाहिए कि वह किताबें बदलने की बजाय अपने शिक्षकों को प्रत्येक वर्ष रिफ्रेशर कोर्स कराते रहे और बच्चों को अद्यतन जानकारी देते रहें। निजी विद्यालय में स्मार्ट क्लास है और वहां हर साल किताबें बदलने की व्यवस्था ठीक नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें