International Nurses Day Celebration in Jamshedpur with B Sc Nursing Students जुगसलाई स्वास्थ्य केंद्र में मना नर्स दिवस, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsInternational Nurses Day Celebration in Jamshedpur with B Sc Nursing Students

जुगसलाई स्वास्थ्य केंद्र में मना नर्स दिवस

जमशेदपुर में सैल्यूट तिरंगा झारखंड के कार्यकारी अध्यक्ष रविशंकर तिवारी ने रंभा ग्रुप ऑफ नर्सिंग के साथ मिलकर अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया। जुगसलाई स्वास्थ्य केंद्र में कार्यक्रम में सैकड़ों बीएससी...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरTue, 13 May 2025 05:04 PM
share Share
Follow Us on
जुगसलाई स्वास्थ्य केंद्र में मना नर्स दिवस

जमशेदपुर।सैल्यूट तिरंगा झारखंड प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष रविशंकर तिवारी ने रंभा ग्रुप ऑफ नर्सिंग की बीएससी नर्सिंग छात्राओं के साथ मिलकर जुगसलाई स्वास्थ्य केंद्र में अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें बीएससी नर्सिंग की प्रथम और द्वितीय सेमेस्टर की सैकड़ों छात्राओं को अंगवस्त्र और पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया।मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा नेता डीडी त्रिपाठी, डॉ. कामिनी लता, सरदार शैलेन्द्र सिंह, रविशंकर तिवारी और जुगसलाई स्वास्थ्य केंद्र की प्रबंधक राखी श्रीवास्तव उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और सिस्टर फ्लोरेंस नाइटिंगेल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया। डीडी त्रिपाठी ने कहा कि सिस्टर फ्लोरेंस नाइटिंगेल निष्ठा और समर्पण का प्रतीक थीं।

यदि पृथ्वी पर डॉक्टर ईश्वर का दूसरा रूप हैं, तो नर्सें प्रेम की प्रतिमूर्ति हैं। सरदार शैलेन्द्र सिंह ने कहा कि समाज सिस्टर फ्लोरेंस नाइटिंगेल का हमेशा ऋणी रहेगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में रविशंकर तिवारी, राखी श्रीवास्तव, रंभा ग्रुप के सचिव विवेक, बच्चन, नामिनी भुईंया, मनोज शर्मा आदि की सक्रिय भूमिका रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।