‘कबिरा खड़ा बज़ार में नाटक का मंचन
भीष्म साहनी के 'कबिरा खड़ा बज़ार' नाटक का मंचन 17 मई को शाम 7 बजे मंडी हाउस के श्रीराम सेंटर में होगा। यह नाटक कबीर के जीवन और उनके विचारों को प्रस्तुत करता है, जिसमें सामाजिक कुरीतियों और धार्मिक...

नई दिल्ली, प्र.सं.। भीष्म साहनी के ‘कबिरा खड़ा बज़ार में नाटक मंचन 17 मई को शाम 7 बजे मंडी हाउस के श्रीराम सेंटर में होगा। यह नाटक कबीर के जीवन और उनके विचारों को बखूबी पेश करता है। नाटक में संगीत का जादू डॉक्टर संगीता गौड़ ने बिखेरा है, जो दर्शकों को भाव-विभोर कर देगा। नाटक के लिए टिकट बुकिंग बुक माय शो पर उपलब्ध हैं। नाटक में कबीर के जीवन के जरिए सामाजिक कुरीतियों, धार्मिक पाखंड और जात-पात पर करारा प्रहार किया गया है। कबीर अपनी बेबाक कथन और दोहों के जरिए सत्य, प्रेम और मानवता का संदेश देते हैं।
नाटक दिखाता है कि कैसे कबीर बाजार में खड़े होकर, बिना डरे समाज की सच्चाई उजागर करते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।