Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़हजारीबागVHP and Bajrang Dal Meeting in Padma Discusses Anti-Conversion Strategies

विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल की मासिक बैठक

पदमा के अडा़र गांव स्थित शिव मंदिर में विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल की मासिक बैठक हुई। बैठक में चंगाई सभाओं पर चिंता व्यक्त की गई और उनके विरुद्ध रणनीति बनाई गई। प्रशांत सिंह ने बताया कि इन सभाओं...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागThu, 19 Sep 2024 06:19 PM
share Share

पदमा।प्रतिनिधि विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल पदमा की मासिक बैठक पदमा प्रखंड के अडा़र गांव स्थित शिव मंदिर परिसर में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य रूप से बजरंग दल के जिला संयोजक प्रशांत सिंह उपस्थित रहे। बैठक का संचालन प्रखंड मंत्री ऋषिकेश मेहता ने किया एवं अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष राजेश मेहता ने की। बैठक में संगठन विस्तार की चर्चा के साथ ही प्रखंड में हो रही चंगाई सभाओं पर चिंता व्यक्त की गई। इसके लिए सामाजिक एवं कानूनी तौर तरीकों पर चर्चा की गई तथा इन सभाओं को बंद करने के लिए रणनीति बनाई गई। यहां सैकड़ो ग्रामवासी महिला पुरुष भी भारी संख्या में उपस्थित रहे। सबों ने संकल्प लिया कि चंगाई सभा को अपने गांव में नहीं चलने देंगे। इसका पूर्णतः बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया। बजरंग दल जिला संयोजक प्रशांत सिंह ने बताया कि चंगाई सभा में भोले-भाले हिंदू समाज के लोगों को बुलाकर अंधविश्वास एवं लोभ लालच तथा प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन करने के लिए उसकाया जा रहा है। इससे हिंदू समाज में आक्रोश का माहौल है। जिला संयोजक ने कहा किसी भी हाल में इस चंगाई सभा को नहीं चलने देंगे। उन्होंने बताया पिछले दिनों चंगाई सभा का मामला जो इसी गांव का था वह प्रशासन के संज्ञान में है। उसे पर अविलंब रोक लगाने की मांग संगठन ने किया है। बैठक में सामूहिक रूप से निर्णय लिया गया आगामी 23 सितंबर दिन सोमवार को अडार शिव मंदिर परिसर में वैदिक हवन के साथ शुद्धीकरण कर हिंदू समाज का घर वापसी करायी जाएगी। जिसमें सैकड़ो परिवार स्वेच्छा से घर वापसी करेंगे। बैठक में बजरंग दल जिला संयोजक प्रशांत सिंह, विश्व हिंदू परिषद प्रखंड अध्यक्ष राजेश मेहता, प्रखंड मंत्री ऋषिकेश मेहता, प्रखंड उपाध्यक्ष प्रदीप मेहता, कुलदीप रविदास, प्रखंड संयोजक पंकज मेहता, सहसंयोजक बसंत यादव, प्रखंड सामाजिक समरसता प्रमुख सुरेंद्रमेहता, प्रखंड संरक्षक अयोध्या मेहता, सिकंदर मेहता, प्रखंड गौ रक्षा प्रमुख संजय मेहता इत्यादि सैकड़ो ग्रामीण एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें