Theatrical Play Agarbatti to Promote Cultural Awareness in Hazaribagh रविवार संध्या को एम्पीथियेटर में अगरबत्ती नाटक का मंचन, Hazaribagh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsTheatrical Play Agarbatti to Promote Cultural Awareness in Hazaribagh

रविवार संध्या को एम्पीथियेटर में अगरबत्ती नाटक का मंचन

हजारीबाग में 18 मई 2025 को झील एम्फीथिएटर में नाटक अगरबत्ती का मंचन किया जाएगा। यह कार्यक्रम स्थानीय दर्शकों को रंगमंच के प्रति जागरूक करने और सांस्कृतिक रुचि बढ़ाने का उद्देश्य रखता है। हो...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागSat, 17 May 2025 01:02 AM
share Share
Follow Us on
रविवार संध्या को एम्पीथियेटर में अगरबत्ती नाटक का मंचन

हजारीबाग नगर प्रतिनिधि हो एंटरटेनमेंट सरकार अधिकृत संस्थान 18 मई 2025 को झील एम्फीथिएटर, हजारीबाग में एक विचारोत्तेजक नाटक अगरबत्ती का मंचन किया जाएगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्थानीय दर्शकों को रंगमंच के प्रति जागरूक करना और उनकी सांस्कृतिक रुचि को बढ़ावा देना है।नाटक अगरबत्ती पारंपरिक कला और अभिनय के माध्यम से समाज को एक महत्वपूर्ण संदेश देने का प्रयास करेगा। हो एंटरटेनमेंट रंगमंच और प्रदर्शन कला को बढ़ावा देने के लिए कार्यरत है और इस कार्यक्रम के माध्यम से स्थानीय कलाकारों को लगातार प्रदर्शन का अवसर प्रदान किया जा रहा है। झील एम्फीथिएटर में होने वाले कार्यक्रम के लिए किसी प्रकार का कोई प्रवेश सुल्क नहीं रखा गया है।

इस मौके पर संस्था के सचिव रोहित वर्मा ने हजारीबाग के रंग मंच प्रेमियों और आम जानता से मौके पर उपस्थित होने का आग्रह किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।