श्री शिव परिवार दुर्गा माता एवं पंचमुखी हनुमान प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव की शोभायात्रा
हजारीबाग में श्री शिव परिवार दुर्गा माता एवं पंचमुखी हनुमान प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन हुआ। हजारीबाग यूथ विंग ने शोभायात्रा का स्वागत किया और भक्तजनों को शीतल शरबत वितरित किया। प्रमुख आचार्य का...

हजारीबाग, नगर प्रतिनिधि। श्री शिव परिवार दुर्गा माता एवं पंचमुखी हनुमान प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव के अंतर्गत नगर भ्रमण शोभायात्रा का आयोजन किया गया। इस पावन अवसर पर हजारीबाग यूथ विंग ने शोभायात्रा का स्वागत फूलों की वर्षा, शरबत वितरण और भावपूर्ण अभिनंदन के साथ किया। वहीं भक्तजनों को शीतल शरबत वितरित कर सेवा का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया गया। प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव में पधारे प्रमुख आचार्य का विशेष रूप से सम्मान किया गया। उन्हें श्रद्धा और आदरपूर्वक शॉल भेंट कर अभिनंदन किया गया। पूरे आयोजन के दौरान अनुशासन, समर्पण और सामाजिक सौहार्द की झलक देखने को मिली। शहरवासियों ने भी श्रद्धा भाव से शोभायात्रा में भाग लिया और धर्म के इस महापर्व को भव्यता प्रदान की।
संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन ने कहा की यह हमारे लिए सौभाग्य और गर्व की बात है कि हमने ऐसे दिव्य आयोजन में सेवा का अवसर प्राप्त किया। प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव केवल एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि सामाजिक एकता, श्रद्धा और संस्कृति का प्रतीक है। हजारीबाग यूथ विंग सदैव ऐसे आयोजनों में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाता रहेगा। मौके पर संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन, सचिव रितेश खण्डेलवाल, सह सचिव अभिषेक पांडे, जय प्रकाश खण्डेलवाल, विकाश केशरी, संजय कुमार, विवेक तिवारी, राजेश जैन, प्रणीत जैन, कैलाश कुमार, गौतम कुमार, वर्षा जैन, डॉ बी वेंकटेश सहित कई लोग मौजूद रहें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।