शाहबाद कस्बे की ट्रांसफार्मर क्षमता बढ़ाई जाएगी
Rampur News - नगर की बिजली व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए विभाग 10 एमवीए ट्रांसफार्मर स्थापित करेगा। पहले से मौजूद 5 एमवीए ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाई जाएगी, जिससे ओवरलोडिंग की समस्या से निजात मिलेगी। बंगाली...

नगर की बिजली व्यवस्था सुदृढ़ता पर काम किया जाएगा। विभाग पांच की जगह दस एमवीए ट्रांसफार्मर स्थापित करने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए मंजूरी मिल गई है। सब ठीक रहा तो ओवरलोडिंग के चलते बार-बार सप्लाई रोकने की समस्या से निजात मिलेगी। शाहबाद नगर को विद्युत आपूर्ति भीतरगांव सब-स्टेशन से दी जाती है। जबकि शाहबाद मुख्यालय पर रखा बिजलीघर देहात को सप्लाई देता है। वतर्मान में भीतरगांव सब-स्टेशन को पांच-पांच एमवीए के दो ट्रांसफार्मर संचालित कर रहे हैं। जिसमें एक ट्रांसफार्मर से कस्बे के नलकूपों को बिजली मिलती है जबकि दूसरे पर पूरे कस्बे का भार है। कस्बे का लोड अधिक होने के कारण पांच एमवीए का ट्रांसफार्मर नाकाफी साबित हो रहा है।
आए दिन यह ओवरलोडिंग से हांफ जाता है। अधिक गर्म होने के कारण आग लगने की आशंका गहरा जाती है। विभाग को बीच-बीच में ट्रांसफार्मर बंद करके सप्लाई रोकनी पड़ती है। पिछले साल कई बार विभाग ने पंखे और पानी का इस्तेमाल कर ट्रांसफार्मर ठंडा किया था। एसडीओ महेंद्र सिंह ने क्षमता दस एमवीए किए जाने के लिए प्रस्ताव भेजा था। जिस पर विभाग ने मुहर लगा दी है। जल्द मिलने की उम्मीद है। बंगाली तिराहे से हटेंगे ट्रांसफार्मर: बंगाली तिराहे पर 400, 250 और 250 केवीए क्षमता के तीन ट्रांसफार्मर रखे हुए हैं। आबादी बढ़ने के कारण अब खतरनाक साबित हो सकते हैं। लिहाजा, इन्हें यहां से हटाकर दूसरी जगह शिफ्ट किया जाएगा। 400 वाला ट्रांसफार्मर एसबीआई शाखा के बाहर रखे 100-100 केवीए के ट्रांसफार्मर को रिप्लेस करेगा। 250-250 वाले दोनों बिलारी चौराहे पर शिफ्ट किए जाएंगे। नगर के लोड को देखते हुए भीतरगांव बिजलीघर पर दस एमवीए ट्रांसफार्मर की डिमांड भेजी गई थी। मंजूरी मिल गई है। ट्रांसफार्मर मिलते ही क्षमता बढ़ाई जाएगी। आबादी में रखे ट्रांसफार्मर शिफ्ट किए जाएंगे। - महेंद्र सिंह, एसडीओ बिजली
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।