सोहराबगेट तक दिखे बदमाश, उसके बाद गायब
Meerut News - मेरठ में न्यायिक अधिकारी संज्ञा यदुवंशी के सरकारी क्वार्टर में दिनदहाड़े चोरी हुई। 20 मई को जब वह ड्यूटी पर थीं, तब चोरों ने उनके घर से सोने-चांदी के आभूषण और नकद राशि चुरा ली। पुलिस ने 200 से ज्यादा...

मेरठ। न्यायिक अफसर के यहां दिनदहाड़े हुई चोरी के मामले में पुलिस पांच दिन बाद भी खाली हाथ है। पुलिस की चार टीमें 200 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे खंगाल चुकी हैं लेकिन बदमाशों का पता नहीं लगा है। बदमाशों की आखिरी लोकेशन सोहराब गेट दिखी और इसके बाद वह ओझल हो गए। अफसरों का कहना है सर्विलांस टीम को भी लगाया गया है। पांडवनगर में न्यायिक अफसर संज्ञा यदुवंशी का सरकारी क्वार्टर है। 20 मई को हर रोज की तरह वह ड्यूटी पर रहीं। दोपहर एक बजे कर्मचारी मोहम्मद शादाब लंच का टिफिन लेकर और घर का ताला लगाकर निकल गया।
शाम को न्यायिक अफसर ड्यूटी से घर पहुंचीं तो देखा अंदर के दरवाजों के ताले टूटे हैं। लॉकर से एक सोने की अंगूठी, एक डायमंड की अंगूठी, सोने की चेन, सोने का लॉकेट, डायमंड टॉप्स और करीब 10 हजार रुपये गायब हैं। सीओ सिविल लाइन मौके पर पहुंचे और सीसीटीवी कैमरे में दो संदिग्ध दिखाई दिए। दोनों बदमाश पैदल यादगारपुर वाले रास्ते से जाते दिखाई दिए। आखिरी लोकेशन सोहराबगेट मिली लेकिन इसके बाद वह गायब हो गए। पुलिस टीमों के साथ सर्विलांस टीम को भी लगाया है जो लोकेशन ट्रेस करने का प्रयास कर रही है। कहना इनका... सर्विलांस टीम समेत कुल पांच टीमें इस घटना को लेकर काम कर रही हैं। लगातार सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। बदमाशों की पहचान हो चुकी है। जल्द ही खुलासा किया जाएगा। - आयुष विक्रम सिंह, एसपी सिटी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।