एनएचएआई के मामले को लेकर उपायुक्त ने की बैठक
हजारीबाग में उपायुक्त नैंसी सहाय की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में राष्ट्रीय राजमार्ग से संबंधित मामलों की प्रगति और समस्याओं की समीक्षा की गई। उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को कार्य...

हजारीबाग वरीय संवाददाता उपायुक्त नैंसी सहाय की अध्यक्षता में गुरुवार को समाहरणालय सभागार में राष्ट्रीय राजमार्ग से संबंधित मामलों की समीक्षा बैठक की गयी। बैठक में उपायुक्त ने जिले में क्रियान्वित राष्ट्रीय राजमार्ग से संबंधित मामलों की प्रगति व कार्यों में आ रही अड़चनों की समीक्षा की। बैठक में उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को सर्वप्रथम राष्ट्रीय राजमार्ग से संबंधित मामलों के निष्पादन में तत्परता से काम करने का निर्देश दिया। बैठक में उपायुक्त ने बरही से कोडरमा तक बन रही नेशनल हाईवे में आ रही समस्या को बरही एसडीओ और बरही सीओ से समन्वय बनाते हुए मामले का निष्पादन करने का निर्देश दिया।
बैठक में बताया गया कि भारत माला प्रोजेक्ट के तहत लैंड का नेचर आइडेंटीफिकेशन कर ली गई है। बैठक में एनएच के प्रतिनिधि ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग के ज्यादातर मुआवजा संबंधी मामलों को निष्पादित कर दिया गया है तथा शेष मामलो पर प्रभावितों के साथ बात कर आ रही अड़चनों को दूर कर मामले के निष्पादन करने की बात कही। उपायुक्त ने राष्ट्रीय राजमार्ग के प्रतिनिधियों को संबंधित अंचल के सीओ से समन्वय बनाकर कार्य करने का निर्देश दिया। बैठक में उपायुक्त श्रीमती नैन्सी सहाय के अलावे अपर समाहर्ता श्री संतोष सिंह, सदर अनुमंडल पदाधिकारी, बरही अनुमंडल पदाधिकारी, सदर डीसीएलआर, डीएलएओ, संबंधित अंचलाधिकारी, विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधि व अन्य कर्मी उपस्थित रहे l
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।