महुडर ने मेयातु टीम को पराजित कर प्रखंड स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट में जमाया कब्जा
कटकमदाग प्रखंड के मेयातु गांव में आयोजित प्रखंड स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल महुडर और मेयातु के बीच खेला गया। महुडर ने मेयातु को हराकर शील्ड पर कब्जा जमाया। इस प्रतियोगिता में 16 टीमों ने भाग...

कटकमसांडी, प्रतिनिधि। कटकमदाग प्रखंड के मेयातु गांव में प्रखंड स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला सोमवार को महुडर और मेयातु के बीच खेला गया । जिसमें महुडर की टीम ने मेयातु को पराजित कर शील्ड पर कब्जा जमाया। पब्लिक वेलफेयर फाउंडेशन झारखंड के द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में प्रखंड के कुल 16 टीम के खिलाड़ियों ने भाग लिया । पिछले एक माह से चल रहे इस प्रतियोगिता में शामिल टीम के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया । लेकिन फाइनल मुकाबला में महुडर और मेयातु की टीम ही पहुंच पायी। दोनों के बीच संघर्ष पूर्ण मुकाबला हुआ जिसमें महुडर विजेता बना ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झारखण्ड सेवा मंडल के सचिव सुबोध कुमार ओझा अति विशिष्ट अतिथि सुल्ताना पंचायतके उपमुखिया विनय कुमार दुबे और मो. खालिक ने विजेता और उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को शील्ड देकर सम्मानित किया। इस मौके पर सुबोध ओझा ने कहा कि पब्लिक वेलफेयर फाउंडेशन संस्था का पहल सराहनीय है । इस प्रकार के आयोजन से युवाओं में उत्साह बढ़ता है साथ ही मन मस्तिष्क भी स्वास्थ रहता है। पब्लिक वेलफेयर फाउंडेशन के सचिव सुनिल कुमार पाण्डेय ने कहा कि संस्था युवाओं , महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए संकल्पित है । उन्होंने कहा कि प्रखंड में छुपी हुई प्रतिभा का निखार हो इस लिए इस प्रकार के आयोजन जरूरी है। उपमुखिया विनय दुबे ने कहा मै हर वक्त संस्था के साथ हूं। पंचायत में खेल मैदान नहीं होने से युवाओं को काफी दिक्कत होता है,लेकिन इस समस्या का हम लोग मिलजुल कर समाधान निकलेंगे । मौके पर पप्पू कुमार, प्रिंस शुक्ला, सुनिल प्रजापति, राखी कुमारी, अजय कुमार , सचिन कुमार सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।