Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़हजारीबागHeavy Rain Causes Damage to Homes in Barakatha Compensation Applications Under Review

अतिवृष्टि से पीड़ितों के आवेदन पर मुखिया करेंगे अनुशंसा: सीओ

बरकट्ठा क्षेत्र में भारी बारिश के कारण दो दर्जन से अधिक घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं। पीड़ितों के आवेदन और फोटो मुखिया द्वारा अनुशंसित किए जाएंगे। इसके बाद जांच कर आपदा प्रबंधन विभाग को भेजा जाएगा। सीओ...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागThu, 19 Sep 2024 06:45 PM
share Share

बरकट्ठा प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में अतिवृष्टि से क्षतिग्रस्त हुए घरों के पीड़ित के आवेदन और फोटो पर मुखिया का अनुशंसा होगा। इसके बाद जांच कराकर आपदा प्रबंधन विभाग को भेजा जाएगा। ज्ञात हो कि रविवार रात से दो दिनों तक जारी भारी बारिश के वजह से दो दर्जन से अधिक घर क्षतिग्रस्त हो गए। घर क्षत्रिग्रस्त होने पर मुआवजा के लिए सीओ को आवेदन दिया है। जानकारी देते हुए सीओ श्रवण कुमार झा ने कहा कि इस पर जांच कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने पंचायत के मुखिया को क्षतिग्रस्त घर की सूची सत्यापित करते हुए अंचल कार्यालय में अग्रसारित आवेदन जमा करने की बात कही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें