जवाहर घाट के मनोरम वादियों में भोजपुरी फिल्म का होगा फिल्मांकन
देवी फिल्म प्रोडक्शन और मूर्त्ति फिल्म क्रिएशन के बैनर तले भोजपुरी फिल्म 'दमदार खिलाड़ियों का खिलाड़ी' की शूटिंग 3 जनवरी से शुरू होगी। फिल्म की शूटिंग झारखंड के विभिन्न स्थानों पर की जाएगी, जिसमें...
बरही प्रतिनिधि। देवी फिल्म प्रोडक्शन और मूर्त्ति फिल्म क्रिएशन के बैनर पर भोजपुरी फिल्म दमदार खिलाड़ियों का खिलाड़ी का शूटिंग होगा। फिल्म की शूटिंग बरही के जवाहर घाट, बराकर नदी, बरही पहाड़ी और कोडरमा के मनोरम वादियों के अलावा रांची, खूंटी और नागालैंड किया जाएगा l जानकारी देते हुए फिल्म के सहायक निर्देशक सतीश शीतल और अभिनेता प्रिंस मिश्रा ने बताया कि 3 जनवरी से शूटिंग शुरू होगी। इस फिल्म में भोजपुरी फिल्म के मशहूर अभिनेता प्रिंस मिश्रा, मुन्ना यादव, अभिनेत्री शुभी शर्मा, मिस इंडिया नागालैंड लवी अवामी, बोनीता ब्रह्मा, राकेश पांडेय, यश एम मेंहदी भूमिका अदा करेंगे। फिल्म में मुंबई, नागालैंड, असम, बिहार के साथ साथ झारखंड के कलाकारों को प्राथमिकता दिया जा रहा है।फिल्म का 90 फीसदी हिस्सा झारखंड में ही फिल्माया जाएगा। सोमवार को फिल्म के सहायक निदेशक सतीश शीतल, कलाकार प्रिंस मिश्रा ने बरही के एसडीओ जोहन टुडु और एसडीपीओ अजीत कुमार विमल को फिल्म निर्माण की जानकारी देते हुए उनके हाथों फिल्म का क्लिप बोर्ड का डिस्प्ले करवाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।