वुशू खिलाड़ी बासदेव ठाकुर झारखंड टीम के साथ तमिलनाडू रवाना
हजारीबाग के कटकमसांडी के बासदेव ठाकुर 26 से 31 मई तक तमिलनाडु में होने वाली 25वीं राष्ट्रीय सब जूनियर वुशू प्रतियोगिता में 45 किलोभार वर्ग में झारखंड का नेतृत्व करेंगे। उन्हें विद्यालय में विदाई दी...

हजारीबाग, निज प्रतिनिधि। 25 वीं सब जूनियर राष्ट्रीय वुशू प्रतियोगिता में कटकमसांडी हजारीबाग के 26 से 31मई तक केएसआर इंजीनियरिंग कॉलेज तमिलनाडु में होने वाली 25वीं राष्ट्रीय सब जूनियर वुशू प्रतियोगिता में बासदेव ठाकुर राज्य का नेतृत्व 45 किलोभार वर्ग में करेगा । 2 उच्च विद्यालय कटकमसांडी में अध्ययनरत बासदेव कुमार ठाकुर को आज शारीरिक शिक्षा के शिक्षक सह वूशु कोच सरोज कुमार मालाकार ने वूशु किट देकर विदा किया गया। इस मौके पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक विजय कुमार मसीह ,हजारीबाग वूशु एसोसिएशन की अध्यक्ष पुष्पा शास्त्री,सिंगराय सुंडी,पंकज गुप्ता,निखिल कुमार,मनोज कुमार,अंकिता कुजूर, संरक्षक आचार्य कौटिल्य,भईया मुरारी सिन्हा, शिक्षक अशोक कुमार, मैनेजर नाथ पांडेय, अजय बैठा, उत्तम सिंह, राजेश रंजन,आदित्य कुमार,डॉ.विकास सिंह,सुरेश कुमार कुशवाहा, ऊषा रानी महतो,जाहिदा बानो,सदा सदफ,राहुल कुमार,रविश कुमार,अमित सिन्हा, कंचन कुमार के साथ अन्य सभी शिक्षकों ने जीत का अग्रिम बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य का कामना की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।