Nautapa The Period of Intense Heat and Its Astrological Significance नौतपा आज से , सूर्य देव करेंगे रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश, Bareily Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsNautapa The Period of Intense Heat and Its Astrological Significance

नौतपा आज से , सूर्य देव करेंगे रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश

Bareily News - रविवार 25 मई से 8 जून तक नौतपा रहेगा, जब सबसे अधिक गर्मी पड़ेगी। ज्योतिष के अनुसार, यह सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश से शुरू होता है। इस दौरान सूर्य की किरणें धरती पर सीधे पड़ती हैं, जिससे गर्मी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीSun, 25 May 2025 05:36 AM
share Share
Follow Us on
नौतपा आज से , सूर्य देव करेंगे रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश

रविवार 25 मई से शुरु होकर आठ जून तक इस बार नौतपा रहेंगे। शुरु के नौ दिन सबसे अधिक गर्मी रहेगी। ज्योतिष के अनुसार, ग्रहों के राजा सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करने पर नौतपा की शुरुआत होती है और जब वह मृगशिरा नक्षत्र में आते हैं तो यह समाप्त होता है। श्री शिरडी साईं सर्वदेव मंदिर के महंत पंडित सुशील पाठक ने बताया कि रोहणी नक्षत्र के स्वामी शुक्र हैं। शुक्र को सूर्य का शत्रु माना जाता है। सूर्य और शुक्र के एक साथ आने से गर्मी ज्यादा होती है। नौतपा की अवधि में सूर्य की किरणें सीधे धरती पर पड़ती हैं, इसलिए इस अवधि में सबसे अधिक गर्मी पड़ती है।

नौ दिन की इस अवधि में धरती सूर्य की ऊष्मा को अवशोषित कर बारिश के अनुकूल वातावरण तैयार करती है। यहि रोहिणी नक्षत्र में बारिश हो जाती है तो आने वाले दिनों में वर्षा बहुत कम होती है। ऐसा माना जाता है कि सूर्य की गर्मी और रोहणी नक्षत्र के जल तत्व के कारण मानसून आता है। इसीलिए नौतपा को मानसून का गर्भकाल माना जाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।