Chhatra Police Seizes 6 Sand-Laden Tractors FIR Filed on Only 5 Owners Express Anger 6 ट्रैक्टर को पकड़ा, लेकिन एफआईआरकिया 5 पर, Chatra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChatra NewsChhatra Police Seizes 6 Sand-Laden Tractors FIR Filed on Only 5 Owners Express Anger

6 ट्रैक्टर को पकड़ा, लेकिन एफआईआरकिया 5 पर

6 ट्रैक्टर को पकड़ा, लेकिन एफआईआरकिया 5 पर6 ट्रैक्टर को पकड़ा, लेकिन एफआईआरकिया 5 पर6 ट्रैक्टर को पकड़ा, लेकिन एफआईआरकिया 5 पर6 ट्रैक्टर को पकड़ा, लेकिन ए

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराSun, 25 May 2025 05:36 AM
share Share
Follow Us on
6 ट्रैक्टर को पकड़ा, लेकिन एफआईआरकिया 5 पर

चतरा प्रतिनिधि वशिष्टनगर थाना ने पकड़ा 6 बालु लदा ट्रैक्टर लेकिन एफआईआर 5 ट्रैक्टर पर ही किया। जिस पर ट्रैक्टर चालकों में खासा नाराजगी है। वशिष्टनगर थाना के प्रति ट्रैक्टर मालिकों ने आक्रोश जताते हुए कहा कि उसके पास इसका सारा प्रुफ है, उसके बाद वीडियो भी है। ट्रैक्टर मालिक मनोज यादव, कामेश्वर भुईयां, सूचित साव, पवन सिंह और राजन गोप ने बताया कि वशिष्टनगर थाना की पुलिस ने गुरूवार को 6 बालु लदे ट्रैक्टरों को जब्त किया था। हमलोग सभी बालु उठाकर चालान कटाने बालु ठेकेदार के मुंसी के पास गये थे, जिसने चालान नहीं होने की बात कह कर बाद में काटने को कहा।

हम सभी 6 ट्रैक्टर लेकर वहां चले ही थी, कि वशिष्टनगर थाना की पुलिस ने पकड़ लिया और थाने में ले गया। बोला गया कि फाईन लगाकर छोड़ दिया जायेगा। लेकिन रात में एक ट्रैक्टर जिसको छोड़ दिया गया। जिसका वीडियो भी है। ट्रैक्टर मालिकों ने आरोप लगाते हुए कहा कि वशिष्टनगर थाना की पुलिस ने यह अच्छा नहीं किया। अगर छोड़ना ही था तो सभी को छोड़ देते नहीं तो भेजना था तो सभी 6 ट्रैक्टर पर एफआईआर करदेते। ट्रैक्टर मालिकों ने कहा कि ऐसा खेल थाना में अच्छी बात नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।