Power Crisis in Hazaribagh Residents Face Severe Electricity Shortages बिजली संकट से बढ़ी परेशानी बिजली संकट से बढ़ी परेशानी, आवश्यक काम प्रभावित, Hazaribagh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsPower Crisis in Hazaribagh Residents Face Severe Electricity Shortages

बिजली संकट से बढ़ी परेशानी बिजली संकट से बढ़ी परेशानी, आवश्यक काम प्रभावित

जिले में बिजली संकट दूर होने का नाम नहीं ले रहा है। इससे शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में हाहाकार मचा हुआ है। बच्चों की पढ़ाई से लेकर व्यवसाय पर असर

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागSun, 25 May 2025 05:36 AM
share Share
Follow Us on
बिजली संकट से बढ़ी परेशानी बिजली संकट से बढ़ी परेशानी, आवश्यक काम प्रभावित

हिन्दुस्तान हजारीबाग, हमारे प्रतिनिधि। जिले में बिजली संकट दूर होने का नाम नहीं ले रहा है। इससे शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली के लिए हाहाकार मचा हुआ है। बच्चों की पढ़ाई से लेकर व्यवसाय पर असर पड़ रहा है। आम जनता घंटों बिजली कटौती से परेशान है। महिलाओं को घरेलू कामकाज में परेशानी हो रही है। मच्छर और बिजली की कटौती लोगों की नींद पर आफत बनती जा रही है। आलम यह है कि बच्चों को पढ़ाई के दौरान ध्यान लगाने में एकाग्रता की समस्या सामने आ रही है। बिजली आधारित उद्योग संचालित करने वाले व्यवसायी भी बिजली विभाग से त्रस्त है।

मई महीने में उमस भरी गर्मी से जहां लोग परेशान हैं वहीं दूसरी ओर दिन हो या रात बिजली कभी भी गुल हो जा रही है। इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है। शहरी क्षेत्र में लगभग छह से आठ और ग्रामीण क्षेत्रों में आठ से 10 घंटे बिजली कट रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली कटने से रात में लोगों को बड़ी परेशानी झेलनी पड़ रही है। गर्मी के बीच बारिश हो जा रही है। ऐस में सांप बिच्छू निकल रहे हैं। अंधेरे में सांप बिच्छू के काटने का खतरा बना रहता है। केरोसिन के नहीं मिलने से बिजली से गरीबों का घर रात में रौशन रहता है। उनके घर में जो चार्जर उपलब्ध है। वह भी पूरा चार्ज नहीं हो पा रहा है। लोगों के मोबाइल ठप्प हो जा रहे हैं। कम वोल्टेज के कारण मोटर नहीं चलने से कई घरों में पानी की समस्या गंभीर बन जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।