अहीर रेजिमेंट की रथ यात्रा 18 पहुंचेगी बरही, स्वागत के लिए हो रही जोर-शोर से तैयारी
बरही में अहीर रेजिमेंट की रथ यात्रा 18 मई को आएगी। विधायक मनोज यादव की अध्यक्षता में हुई बैठक में यात्रा के स्वागत की तैयारी की गई। इटखोरी मोड़ और चौपारण में स्वागत होगा। शाम 7 बजे यादव धर्मशाला में...

बरही प्रतिनिधि। अहीर रेजिमेंट की रथ यात्रा का आगमन 18 मई को बरही में होगा। रथ यात्रा के स्वागत की लिए बरही में जोर-शोर से तैयारी की जा रही है। स्वागत की तैयारी को लेकर गुरुवार को विधायक मनोज यादव के आवास पर समाज के प्रबुद्धजनों की बैठक हुई।बैठक में विधायक मनोज यादव, जिला संयोजक अनिता यादव, मनीष यादव, जिप उपाध्यक्ष किशुन यादव समेत समाज के वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद थे। बैठक में निर्णय लिया गया कि 18 मई को शाम 4 बजे इटखोरी मोड़ पर और चौपारण में अहिर रेजिमेंट रथ यात्रा का स्वागत किया जाएगा। इसके बाद रथयात्रा चौपारण से बरही पहुंचेगी।
बरही में शाम 7 बजे यादव धर्मशाला में विशाल सभा का आयोजन किया जाएगा। बैठक को संबोधित करते हुए विधायक मनोज यादव ने कहा कि अहीर रेजिमेंट की मांग पिछले 100 वर्षों से उठाई जा रही है। अखिल भारतीय यादव महासभा समेत विभिन्न यादव संगठन मांग उठाते रही है।जब भी देश की सुरक्षा की बात आती है तो यादव समाज अपना पराक्रम दिखाने में सदा आगे रहा है। बैठक में रमेश ठाकुर, विश्वा यादव, मनोहर यादव, बासुदेव यादव, सुधीर यादव, मनितोष यादव, विनोद यादव, अशोक यादव, रोहित यादव, मुन्ना यादव, सुरेश यादव, रामप्रवेश यादव, सचिन यादव, सोनू यादव, राजदेव यादव, विकास यादव, रामसेवक यादव, कपिलदेव यादव, प्रदीप यादव समेत समाज के गणमान्य लोग शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।