Investigation Launched Against Kasturba School Warden Anshu Kumari in Jharkhand छात्राओं की पिटाई करनेवाली कस्तूरबा की वार्डन पर बड़ी कार्रवाई, Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsInvestigation Launched Against Kasturba School Warden Anshu Kumari in Jharkhand

छात्राओं की पिटाई करनेवाली कस्तूरबा की वार्डन पर बड़ी कार्रवाई

सरिया के कस्तूरबा स्कूल की वार्डन अंशु कुमारी पर आरोपों की जांच के बाद कार्रवाई की गई है। 03 मार्च को अंशु ने 12वीं की छात्राओं के साथ होली खेल रही 9वीं की छात्राओं के साथ मारपीट की थी। मामले की सूचना...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहFri, 14 March 2025 01:31 AM
share Share
Follow Us on
छात्राओं की पिटाई करनेवाली कस्तूरबा की वार्डन पर बड़ी कार्रवाई

सरिया, प्रतिनिधि। सरिया के अछुआटांड़ स्थित कस्तूरबा स्कूल की वार्डन अंशु कुमारी पर लगे आरोपों की जांच के बाद विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। झारखंड शिक्षा विभाग के पत्रांक 341 दिनांक 09 मार्च 2025 के तहत यह कार्रवाई की गई है। कार्रवाई की प्रतिलिपि उपायुक्त गिरिडीह, बीईओ सरिया, वर्तमान वार्डन कस्तूरबा सरिया एवं निवर्तमान आरोपित वार्डन अंशु कुमारी को प्रेषित की गई है। दरअसल, 03 मार्च को कस्तूरबा की वार्डन अंशु कुमारी ने 12 वीं की छात्राओं के साथ होली खेल रही 9वीं की आधा दर्जन छात्राओं के साथ मारपीट की थी। जिससे इन छात्राओं को गहरी चोट आई थी। जिसका खुलासा 04 मार्च को विभिन्न माध्यमों से उजागर हो गया जिसके बाद मामले की जानकारी मिलने पर सरिया बीडीओ एवं प्रमुख स्कूल पहुंचे जहां छात्राओं ने रो रोकर अपनी पीड़ा सुनाई व चोट के निशान दिखाए। जिसके बाद इन छात्राओं की मेडिकल जांच हुई व दवा दी गई। दूसरे दिन मीडिया में खबर आने के बाद मामला गरमाता चला गया। गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने डीसी गिरिडीह से पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कही तो दूसरी ओर स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने विभाग को कार्रवाई करने को कहा था। मामले की जांच के बाद डीसी गिरिडीह के निर्देश पर सरिया एसडीएम संतोष गुप्ता के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम गठित की गई जिसमें एसडीएम के अलावा सरिया बीडीओ एलएन तिवारी व बगोदर बीडीओ निशा कुमारी थी। जांच के बाद एसडीएम ने अपने पत्रांक 256 के तहत पूरी जांच रिपोर्ट डीसी को सुपुर्द कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।