CRPF and District Police Uncover Large Cache of Weapons in Parasnath Forests गिरिडीह: खुखरा में नक्सलियों के ठिकाने से हथियारों व विस्फोटकों का जखीरा बरामद, Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsCRPF and District Police Uncover Large Cache of Weapons in Parasnath Forests

गिरिडीह: खुखरा में नक्सलियों के ठिकाने से हथियारों व विस्फोटकों का जखीरा बरामद

सीआरपीएफ और जिला पुलिस ने पारसनाथ के जंगलों में नक्सलियों का बड़ा हथियार जखीरा बरामद किया है। गुप्त सूचना के आधार पर चलाए गए अभियान में 14 रायफल, कारतूस, और विस्फोटक सामग्री सहित कई सामान मिले। नक्सली...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहSat, 17 May 2025 04:14 AM
share Share
Follow Us on
गिरिडीह: खुखरा में नक्सलियों के ठिकाने से हथियारों व विस्फोटकों का जखीरा बरामद

पीरटांड़, प्रतिनिधि। नक्सलियों का सुरक्षित ठिकाना माना जानेवाला पारसनाथ के जंगलों से सीआरपीएफ व जिला पुलिस ने अभियान चलाकर हथियारों का जखीरा बरामद किया है। गुप्त सूचना के आधार पर इतनी बड़ी कामयाबी पुलिस को मिली है। चतरो-कानाडीह के बीच जोकाई नाला के पास घने जंगल में नक्सलियों का छिपाया हुआ भारी मात्रा में हथियार व विस्फोटक समेत कई सामान बरामद हुए हैं। हालांकि जंगल का फायदा उठाकर नक्सली भागने में सफल रहे। यह जानकारी शुक्रवार को पर्वतपुर कैंप में गिरिडीह एसपी डॉ. बिमल कुमार और सीआरपीएफ के कमांडेंट एसडी त्रिपाठी ने संयुक्त रुप से दी। दोनों अधिकारियों ने बताया कि नक्सल विरोधी अभियान में शुक्रवार को सीआरपीएफ व जिला पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है।

पुलिस व सीआरपीएफ के संयुक्त सर्च ऑपरेशन में पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार, कारतूस, गोला बारूद समेत कई सामान बरामद किया है। हथियार की बरामदगी से नक्सल संगठन को एक बार फिर तगड़ा झटका लगा है। बताया गया कि तकनीकी तथा खुफिया सूचना के आधार पर क्षेत्र में सेडो ऑपरेशन चलाया गया। सूचना मिली थी कि क्षेत्र में नक्सली भ्रमणशील हैं। सूचना के आधार पर छापेमारी दल का गठन कर जंगलों को खंगाला गया। हालांकि इस दौरान नक्सली जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। इस दौरान सूचना के आधार पर खुखरा थाना क्षेत्र अंतर्गत चतरो कानाडीह गांव के ऊपर जोकाई नाला के पास घनघोर जंगल एवं गरडीह के जंगल से हथियारों का जखीरा बरामद हुआ। नक्सल संगठन द्वारा जमीन के अंदर सिंटेक्स में हथियार व गोला बारूद छिपाकर रखा गया था। ऐहतियात बरतते हुए जवानों ने चौदह रायफल, कारतूस, मैगजीन तथा दो देशी कट्टा समेत कई उपयोगी सामान बरामद किया है। कहा कि नक्सलियों के विरुद्ध लगातार आभियान जारी रहेगा। नक्सल मूवमेंट की सूचना पर टीम गठित कर क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाया गया जिसमें बड़ी कामयाबी मिली है। क्षेत्र में नक्सली संगठन अंतिम सांसें गिन रहा है। कहा कि नक्सलियों के खात्मे तक अभियान जारी रहेगा। अभियान में मुख्य रूप से सीआपीएफ 154 बटालियन के द्वितीय कमान अधिकारी डीएस भाटी, एसपी अभियान सुरजीत कुमार, सहायक कमांडेंट सी एच तोम्बा सिंह, जीडी ओम प्रकाश वर्मा तथा खुखरा थाना प्रभारी निरंजन कच्छप समेत सीआरपीएफ के जवान शामिल थे। बरामद सामग्री 303 बोल्ट एक्शन सिंगल शॉट रायफल 8 पीस 12 बोर डबल बैरल रायफल 1 पीस 315 बोर सिंगल शॉट रायफल 4 पीस 7.62 एसएलआर रायफल 1 पीस (मैगजीन) देशी कट्टा 2 पीस सेमी ऑटोमेटिक देशी 1 पीस वायर कट्टर बड़ा 2 पीस मैगजीन पाउच 3 पीस पिस्टल पाउच 1 पीस इलेक्ट्रिक डेटोनेटर वायर के साथ 8 पीस 303 राउंड कारतूस 8 पीस 7.62 राउंड कारतूस 38 पीस 9 एमएम एएमएन 10 पीस चार्जर क्लिप 6 पीस रायफल गेज 1 पीस कोडेक्स वायर 14 बंडल एक्सप्लोसिव 2 बेग फिलर 3 पीस के एफ 8 एमएम 9 पीस केमिकल 2.5 लीटर एसटीसी-700 1 पीस

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।