घाघरा में गले में भात अटकने से 12 वर्षीय छात्र की मौत
गुमला जिले के तारागुट्टू अंबाटोली गांव में 12 वर्षीय छात्र रामकुमार उरांव की गले में भात अटकने से मौत हो गई। वह अपने परिवार के साथ भोजन कर रहा था, तभी यह घटना हुई। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां...

गुमला। जिले के घाघरा थाना क्षेत्र अंतर्गत तारागुट्टू अंबाटोली गांव में गले में भात अटकने से 12 वर्षीय छात्र रामकुमार उरांव की मौत हो गई। यह घटना बुधवार रात करीब 8.30 बजे की है। जानकारी के मुताबिक रामकुमार अपने परिजनों के साथ भोजन कर रहा था। खाने के दौरान भात गले में फंसने से उसकी हालत बिगड़ गई। परिजनों ने तुरंत पानी पिलाया और फिर आनन-फानन में निजी वाहन से उसे सदर अस्पताल गुमला ले गए। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। रामकुमार अंबाटोली स्थित सरकारी स्कूल में कक्षा चार का छात्र था। उसकी असामयिक मृत्यु से परिवार में कोहराम मच गया है और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।