Hindi NewsJharkhand NewsGhumla NewsFarmer s Straw Burnt in Lightning Strike during Heavy Rain in Kamdara
कामडारा में वज्रपात से पुआल जलकर राख
कामडारा में रविवार की शाम तेज बारिश और वज्रपात के कारण अरहरा बाजार टोली के किसान सिमोन बरला का पुआल जलकर राख हो गया। पुआल मवेशियों के लिए पेड़ पर रखा गया था। किसान ने पंचायत मुखिया से मुआवजे की मांग...
Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाSun, 18 May 2025 11:27 PM

कामडारा। रविवार की शाम तेज बारिश और वज्रपात की घटना में अरहरा बाजार टोली निवासी किसान सिमोन बरला का पुआल जलकर राख हो गया। पुआल पेड़ पर मवेशियों के लिए रखा गया था। जिस पर वज्रपात गिरने से आग लग गई। यह घटना शाम लगभग पांच बजे की है। किसान सिमोन बरला ने घटना की जानकारी कोंसा पंचायत के मुखिया प्रेमचंद केरकेट्टा को देते हुए मुआवजा दिलाने की मांग की है। हालांकि इस वज्रपात की घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।