Traffic Jam Crisis in Kandi Call for Tempo Stand Solution खाली पड़ी जमीन पर टेम्पो स्टैंड बनाने की मांग, Garhwa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa NewsTraffic Jam Crisis in Kandi Call for Tempo Stand Solution

खाली पड़ी जमीन पर टेम्पो स्टैंड बनाने की मांग

हिन्दुस्तान असर प्रखंड मुख्यालय में वाहन स्टैंड नहीं होने से अक्सर जाम की समस्या होती है। जाम की समस्या से लोगों को निजात दिलाने की अबतक ठोस पहल नहीं हुई।

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाFri, 9 May 2025 04:57 AM
share Share
Follow Us on
खाली पड़ी जमीन पर टेम्पो स्टैंड बनाने की मांग

कांडी, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय में वाहन स्टैंड नहीं होने से अक्सर जाम की समस्या होती है। जाम की समस्या से लोगों को निजात दिलाने की अबतक ठोस पहल नहीं हुई। लोगों की समस्या को देखते हुए पंचायत समिति की बैठक में टेम्पो स्टैंड का मामला उठा है। जिला पार्षद प्रतिनिधि दिनेश राम ने कहा कि सड़क पर टेम्पो खड़ी करने से यातायात बाधित होता है। उससे अक्सर जाम की स्थिति भी उत्पन्न होती है। बैठक में उन्होंने खाली पड़ी जमीन चिन्हित कर टेम्पो स्टैंड बनाने की मांग की है। मालूम हो कि प्रखंड मुख्यालय में लोगों को जाम की समस्या से निजात नहीं मिल रही है।

वाहन पड़ाव की सुविधा नहीं होने से टेम्पो सहित अन्य वाहन चालक सड़क पर ही वाहन खड़ी करते हैं। सड़क पर वाहन खड़ा कर यात्रियों का इंतजार करते हैं। उक्त कारण अक्सर जाम की समस्या उत्पन्न होती है। सर्वाधिक परेशानी साप्ताहिक बाजार के दिन होती है। सड़क पर वाहन खड़ी करने से यातायात व्यवस्था चरमरा जाती है। जाम के कारण लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है। कभी-कभी तो जाम में मरीज को लेकर अस्पताल जा रहे एंबुलेंस भी फंस जाती है। जाम में घंटों फंस जाने के कारण स्कूली छात्रों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। अतिक्रमण की समस्या भी जाम का अधिक जटिल बनाता है। जाम की समस्या से निजात पाने के लिए अबतक प्रशासनिक स्तर पर ठोस पहल नहीं हो सका। उसका खमियाजा पदाधिकारी से लेकर आम राहगीर भी भुगतते हैं। वाहन स्टैंड बन जाने से लोगों को जाम से निजात मिलने की उम्मीद है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।